ENG | HINDI

इस कंपनी का चपरासी तक है करोड़पति

कंपनी का चपरासी तक करोडपति

कंपनी का चपरासी तक करोडपति – दिल्ली, कोलकाता, बैंगलौर तथा पुणे में बडी से बडी MNC’s हैं लेकिन फिर भी वहां पर काम करने वाले कर्मचारी 7 अंकों वाली सैलरी तक नहीं पहुंच पाते हैं।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में एक कंपनी ऐसी भी है जिसके चपरासी तक के अकांउट में करोड़ों रुपए हैं।

तो आइए आपको बताते हैं कंपनी का चपरासी तक करोडपति होने का राज़।

कंपनी का चपरासी तक करोडपति –

आपको बता दे की इस कम्पनी का नाम “रविराज फोइल्स” है और यह कम्पनी भारत के गुजरात के अहमदाबाद के सांणद में स्थित है।

असल में रविराज फोइल्स को फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन चाहिए थी। तो इस कम्पनी ने लोगों से उनकी जमीन खरीद उनको मुआवजे के तौर पर 2 हजार करोड़ रुपये दिये तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्‍हें नौकरी भी दी।

यही कारण है कि इस कम्पनी के चपरासी तक के बैंक अकांउट में करोड़ों रुपए जमा हैं।

देखा जाए तो जमीन को बेचकर वहां के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। वह करोड़पति बनने के साथ-साथ एक कम्पनी में नौकरी भी करते हैं। लोगों को नौकरी देकर कम्पनी को भी काफी फायदा हुआ है। इससे उनकी कम्पनी में कर्मचारियों की कमी पूरी हो गई है। कम्पनी के इस प्लान से करीब 150 लोगों को रोज़गार प्राप्त हुआ है लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग लोअर स्तर के कर्मचारी हैं पर बैंक बैलेंस के हिसाब से देखा जाए तो यह सभी कर्मचारी आज करोड़पति हैं।

कंपनी का चपरासी तक करोडपति – इस तरह इस कंपनी का हर कर्मचारी करोड़पति बन गया है।

अगर ऐसा देश के बाकी हिस्‍सों में भी हो जाए तो देश से गरीबी को मिटाने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी ये कदम सराहनीय है।

देश से बेराज़गारी को दूर करने के लिए अगर आपके पास भी ऐसा कोई प्‍लान है तो हमसे जरूर शेयर करें।