ENG | HINDI

1700 साल पुराने इस पेड़ पर फल की जगह लगते हैं पैसे !

पेड़ पर पैसे

आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते जो तोड़ लाएं।

ये कहावत काफी पुरानी और प्रचलित है।

आपने भी कभी पेड़ पर पैसे उगते नहीं देखे होंगें लेकिन अब ये कहावत सच हो चुकी है।

जी हां, दुनिया में एक ऐसा भी पेड़ है जिस पर पैसे लगते हैं। इस अनोखे पेड़ पर फल की जगह पैसे लगते हैं। 1700 साल पुराने इस पेड़ पर फलों की जगह पैसे लदे हैं।

पेड़ पर पैसे –

ब्रिटेन के स्‍कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्‍ट्रिक्‍ट फॉरेस्‍ट में एक ऐसा ही अनोखा पेड़ है जिस पेड़ पर पैसे लगे है, सिक्‍के लगे हुए हैं। इस पेड़ के तने और तनों के बीच के हिस्‍से पर अलग-अलग देशों के सिक्‍के लगे हैं। इस पेड़ पर सबसे ज्‍यादा ब्रिटेन के सिक्‍के लगे हैं। आपको देखकर आश्‍चर्य होगा कि इस पूरे पेड़ पर ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां पर सिक्‍के न लगे हों।

स्‍थानीय लोग 1700 साल पुराने इस पेड़ से जुड़ी तरह-तरह की कहानियां बताते हैं।

किसी का कहना है कि इस पेड़ पर सालों पहले भूतों का बसेरा हुआ करता था तो कोई कहता है कि इस पेड़ पर देवता निवास करते हैं। पता नहीं इन दोनों बातों में से क्‍या सच है लेकिन हमें तो लगता है कि इस पेड़ पर स्‍वयं धन की देवी मां लक्ष्‍मी रहती हैं तभी तो इस पेड़ पर पैसे लगे हैं।

मान्‍यता है कि इस पेड़ पर पैसे – सिक्के लगाने से मन की मुराद पूरी हो जाती है।

अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर इस पेड़ पर सिक्‍के लगाए तो उसका रिश्‍ता मधुर और मजबूत बनता है।

इस अनूठे पेड़ को देखने यहां लाखों की संख्‍या में विदेशी पर्यटक आते हैं और इस पेड़ पर सिक्‍के लगाकर अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं।

तो अगर आपकी भी कोई मुराद अधूरी रह गई है तो आप भी यहां आकर इस पेड़ पर सिक्‍के लगा सकते हैं।