ENG | HINDI

यह है चुड़ैल माता का मंदिर ! साड़ियों और श्रृंगार के चढ़ावे से खुश होती हैं माता !

चुड़ैल माता का मंदिर

2010 में बना चुड़ैल माता का मंदिर

दरअसल इस तहसील में नेनपुर चौकड़ी रोड़ से नेनपुर गांव की ओर जानेवाले रास्ते में अनेकों साड़ियां पेड़ों पर लटकती हुई नज़र आती हैं.

कहा जाता है कि पहले इस रास्ते पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते थे, लगातार हो रहे इन हादसों को भूत-प्रेत से जोड़कर देखा जाने लगा. जिसके बाद गांववालों ने चुड़ैल माता का मंदिर बनवाने का फैसला किया.

साल 2010 में यहां चुड़ैल माता के मंदिर की स्थापना की गई. जिसमें पांच ईंट और श्रृंगार का सामान रखकर एक छोटी सी देरी बनाई गई. मंदिर बनने के बाद से इस सड़क पर होनेवाले हादसों का सिलसिला बिल्कुल थम सा गया है.

chuudail-maa

1 2 3 4 5 6