विशेष

सैनिकों का विद्रोह से चीन में बजी खतरे की घंटी

चीन ने सैन्य आधुनिकीकरण के नाम पर पीएलए यानी पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी में 3 लाख सैनिकों की छंटनी के फैसले पर जैसे ही अमल करना शुरू कर किया तो नाराज सैनिकों ने इसका विरोध कर दिया.

जैसे जैसे चीनी सोशल मीडिया में यह खबर वासरल हो रही है इसको लेकर सैनिकों ही नहीं जनता में भी विरोध तेज हो गया है.

सैनिकों की छंटनी के विरोध में हजारों सैनिकों ने बीजिंग में चीनी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया है. इसके बाद से चीनी सरकार सकते में हैं. उसको अब डर है कि अगर विरोध प्रर्दशनों को नहीं रोका गया तो सरकार को लेकर देश ही नहीं दुनिया में गलत संदेश जाएगा और दुनिया इसे चीन की कमजोरी के रूप में देखेगी.

वहीं दूसरी और यदि वह विरोध प्रदर्शन कर रहे अपने सैनिको पर सख्ती करता है तो चीनी जनता के साथ बाकी सैनिकों पर भी इसका गलत अगर पड़ सकता है.

यही कारण है कि विरोध प्रदर्शनों से नाराज चीनी सेना ने सुरक्षाबलों में बदलावों को लेकर ऑनलाइन अभियान चलाने वाले सैनिकों और लोगों को को चेतावनी दी है.सेना ने माना कि ऑनलाइन अभियान से उसकी छवि को नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि चीन अपनी 23 लाख की भारी भरकम फौज में कमी कर उसके स्थान पर सेना में ज्यादा मिसाइलें, लड़ाकू विमान शामिल करना चाहता है. आधुनिकीकरण की कवायद के तहत चीन सोवियत युग के कमांड मॉड्यूल को बंद करना चाहता है.

दरअसल, आधुनिक दौर में बड़ी सेना रखने का कोई फायदा नहीं रह गया है. यह बात अब चीन को समझ में आ रही है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जून में कहा था कि सेना को नया स्वरूप दिया जाएगा और हिन्ह सैनिकों की छंटनी की गयी है उन्हें  दूसरा काम दिया जाएगा. लेकिन जिस प्रकार चीन में अर्थ व्यवस्था कमजोर हो रही है और वहां कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है.

ऐसी स्थिति में पीपल्स लिबरेशन आर्मी में सैनिकों की छटनी और सेना में बदलावों को लेकर चल रही अफवाहों को जिस प्रकार सोशल मीडिया पर हवा दी जा रही हैं उसने चीन की नींद उड़ा दी है.

चीनी सेना को लगता है कि कुछ लोग आधारहीन कहानियां फैला कर मामले को तूल दे रहे हैं. इन खबरों के आने बाद बाकी सैनिकों का ध्यान बंटा है.

चीन में सैन्य सुधारों को लेकर – सैनिकों की छंटनी से बाकी सैनिकों में भी असंतोष के सुर उभरने लगे हैं. निकाले गए सैनिकों को जहां बेरोजगारी की चिंता सताने लगी है वहीं बाकी सैनिकों को लगता है कि इस सैनिकों की छंटनी का अगला निशाना वे भी बन सकते हैं.

वहीं इन सब से बौखलाए चीन ने दुश्मन ताकतों पर सैन्य सुधार की राह में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है. पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी डेली ने एक लेख प्रकाशित कर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है.

अखबार ने लिखा दुश्मन ताकतें भी व्यर्थ में सुधार की प्रक्रिया में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि अखबार में किसी देश का नाम नहीं लिया गया है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago