ENG | HINDI

चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल की तरह प्रयोग

jinping-corruption

अरविन्द केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की अपनी मुहीम में सबसे पहले एक एंटी करप्शन एप लांच किया.

जिसके जरिये लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं. एंटी करप्शन एप के जरिये तुरंत शिकायत विडियो, फोटो या कॉल कर दर्ज कराई जा सकती है.

पहले दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने ये एप लांच किया, तो ठीक उसी तर्ज पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी चीन में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एंटी करप्शन एप लांच किया.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब से चुने गए तब से भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रहे हैं. उन्होने हमेशा कहा है की अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है तो फिर वो अधिकारी छोटा या बड़ा हो वो सबको पकड़ना चाहेंगे.

इस सरकारी मोबाइल एप में शिकायत वाला एक नया फीचर जोड़ा गया है. जिसके बाद शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ी है. हालांकि इस एप की सोशल मीडिया में खिल्ली भी बहुत उडाई जा रही है, पर ऐसे लोगों की संख्या भी काफी अधिक है जो इसकी तारीफ़ कर रहे हैं.

इस एप को कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल कमीशन द्वारा चलाया जाता है. जिससे अनुशासन तोड़ने वाले पार्टी के सदस्यों के खिलाफ लोग शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत लोग लिखित रूप में भी दर्ज कर सकते हैं या फिर सबूत के तौर पर विडियो या फोटो डाल सकते हैं .

इस एप के लांच होने के बाद से शिकायतों में लगातार वृद्धि हो रही है. पहले औसतन एक दिन में 300 शिकायतें आती थी पर एप लांच होने के बाद से शिकायतों की संख्या में वृद्धि हुई है और अब ये संख्या 1000 से ज्यादा हो गयी.

इस एप का इस्तेमाल करने वाला किसी भी अनियमितता की 11 श्रेणियों में से किसी भी श्रेणी के तहत शिकायत दर्ज कर सकता है.

उदहारण के तौर पर पार्टी अधिकारियों द्वारा महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाना या खर्चीली शादी करना या अंतिम संस्कार आयजित करने जैसी चीजें इन श्रेणियों में शामिल हैं.

भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन ने भारत में जहाँ अपनी पकड़ मजबूत बनायीं वहीँ हमारे पडोसी देश भी इससे अछूता नहीं रह पाया. वहां भी भ्रष्टाचार एक बड़ी बीमारी हो गयी है जिसके निराकरण के लिए हर उपाय किये जा रहे हैं.