Categories: सेहत

मिर्च है दर्द नाशक, क्या आप जानते हो ?

भारतीय खानपान में मिर्च का इस्तमाल बहुत अधिक रहता है.

मीठे पदार्थ छोड़ सभी व्यंजनो में मिर्च का इस्तमाल होता है. अन्य देशो के खानपान में मिर्च का प्रयोग बेहद सिमित रहता है. उनकी तुलना में भारतीय खान पान अधिक चटपटा है.

हम अक्सर आहार विशेषज्ञ और डॉक्टार से यह सुनते है कि मिर्च नहीं खाना चाहिए. मिर्च के अधिक सेवन से कई बिमारियां हो जाती है, पेट ख़राब होता है साथ में अल्सर भी होता है.

किंतु यही मिर्च आपका दर्द दूर कर सकती है. मिर्च है दर्द नाशक!

जी हा, जो चीज़ खाने से आप डर रहे हो वही मिर्च दर्द नाशक का काम करती है. इसलिए हमेशा आपको अब दर्द नाशक की दावा बाजार से नहीं लानी होगी.

मिर्च में क्या तत्व है ?

मिर्च विटामिन का बहुत अच्छा स्रोत हैं. मोलिब्डेनम, मैंगनीज, फोलेट, पोटेशियम, थियामिन, और तांबे जैसे खनिजों के साथ, A, B, Cऔर E विटामिन एक मिर्च में होते है. ऑरेंज से ७ गुना ज्यादा विटामिन C इस मिर्च में होता है.

कौन सी बिमारियां मिर्च से रहती है दूर ?

कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, रक्त के थक्के, मोटापा, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, ब्रोंकाइटिस, वातस्फीति, खांसी और जुकाम.

डीटोक्सीकंट : मिर्च Detoxifiers की जैसे काम करती है और शारीर से अनावश्यक पदार्थो को बाहर निकालती है.

रेड़ीएशन से बचाती है मिर्च : विकिरण चिकित्सा के दौर से गुजर रहे लोगों के लिए लाल मिर्च के सेवन से स्वास्थ्य सुधरने में काफ़ी मदद होती है.

जीवन निर्वाहक : DNA पर विषाक्त अणुओं के हमले से शिमला मिर्च रोकथाम लगाती है.

दर्द नाशक : मिर्च खाने से हाथ पैरों में गठिया के दर्द से राहत मिलती है.

कोलेस्ट्रॉल सेनानी : रक्त वाहिकाओं को जो कोलेस्ट्रॉल के तत्व हानी पहुचाते है, उनको मिर्च रोकने में कारगर रहती है.

मूड बनाने : मिर्च का Capsaicin एंडोर्फिन को शरीर से बाहर निकालता है एवं मस्तिष्क का संतुलन बना रहता है.

उपयोगी सलाह

१. मिर्च का अधिक सेवन करना पसंद है तो मिर्च से तीखापन कम करे. मिर्च के बीज और सफ़ेद पर्दा निकाल दे. इससे मिर्च सेहत के  लिए अधिक फायदेमंद  हो जाएगी.

२. मिर्च खाने से अगर मुंह जले तो नाक से सांस ले और अधिक जल रहा है तो उबला चावल, दही, ककड़ी, दूध, शक्कर या चोकलेट जैसे चीज़े खाएं. क्योकि पानी पीने से और मुंह से सांस लेने से मिर्च से जले हुए छाले ज्यादा जल उठते है.

चेतावनी

१. नियमित रूप से अधिक मात्रा में मिर्च खाने से Gastritis और पेप्टिक अल्सर हो सकता है.

२. चिड़चिड़ा  और गरम दिमाग के लोगों के लिए मिर्च का अधिक सेवन ठीक नहीं है.

३. Piles अगर हो तो, मिर्च का सेवन बेहद कम मात्रा में करे वरना रक्त प्रवाह की समस्या बढ़ सकती है.

४. गर्भवती महिला को मिर्च खाने पर लगाम लगानी चाहिए अन्यथा गर्भपात भी हो सकता है. या फिर नवजात को दूध पिलाते वक़्त बच्चे की सेहद पर समस्याएं आ सकती है.

मिर्च का Capsaicin शारीर के लिए बेहद फायदे मंद है. इस लिए इसका सेवन सही मात्रा में  करना आवश्यक  है. कोई भी खाने पीने के पदार्थ ज्यादा खाने से अपाय कारक होना लाज़मी है.

ख़ास करके मिर्च जिसे भारतीय खाद्य प्रणाली में काफी उपयोग किया जाता है.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago