ENG | HINDI

विदेश जाने की इच्छा होगी पूरी ! चिलकुर बालाजी से लें वीजा की मंजूरी !

वीजा मंदिर

500 साल पुराना है मंदिर

ये मंदिर भगवान बालाजी का है, जो कि भगवान बालाजी और उनकी पत्नी श्री देवी और भू देवी को समर्पित है. बालाजी को हिंदुओं के प्रमुख संप्रदाय वैष्णव संप्रदाय के देवता विष्णु का अंश माना जाता है.

यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है. जहां हर महीने 4 से 5 लाख लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कुछ लोगों ने मंदिर में दर्शन मात्र से वीजा मिलने की बात कहीं, तब से ये वीजा मंदिर के नाम से मशहूर है.

Chilkur-Balaji-Temple-in

बहरहाल, अगर आप भी वीजा के लिए परेशान है और ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं तो तेलांगाना के चिलकुर मंदिर यानि कि वीजा मंदिर में भगवान बालाजी का दर्शन जरूर करें और बालाजी के इस दरबार में अर्जी लगाकर अपनी वीजा की परेशानी को पल भर में दूर करें.

1 2 3 4