ENG | HINDI

रामानंद सागर की रामायण के पात्र अब कुछ ऐसे दीखते है जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते!

रामायण के किरदारों की अब की तस्वीरें

जय श्री राम !

आपको रामानंद सागर की रामायण याद तो होगी ही.

अगर नहीं तो चलिए हम आपकी धुंधली यादो को ताज़ा करने की कोशिश करते है.

26 जनवरी 1987 के दीन दूरदर्शन टीवी पर प्रसारित रामायण देशभर का पसंदीदा धारावाहिक हुआ करता था. रामायण की दीवानगी इतनी थी कि लोग खाना भूले सकते थे, काम करना भूल सकते थे, पैसे कमाना भूल सकते थे, लेकिन रामायण देखना नहीं भूलते थे.

इस धारावाहिक के कलाकारों के किरदारों ने उन्हें प्रसिद्धि तो दी ही पर एक नया नाम भी दिया और उसी नाम से दुनिया आज भी उन्हें जानती है.

हम आँखे बंद कर श्री राम को याद करते है तो हमें राम के रूप में अरुण गोविल देखी देते है और सीता के रूप में दीपका चिखलिया.

वैसे क्या आपने सोचा है क अब यानी 28 साल बार हमारे राम और सीता कैसे दीखते है ?

क्या वे अब भी जवान दीखते है या उनके बाल सफ़ेद हो गए है ?

चलिए आपको दिखाते है रामायण के किरदारों की अब की तस्वीरें !

1 – अरुण गोविल 

श्री राम के किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज भी घर से निकलते है तो राहगीर उनके पैर छुकर आशीर्वाद लेते है. अरुण कहते है कि ”मैंने ज़िन्दगी में श्री राम की जीवन ही जीने की कोशिश की है.”

arun govil

1 2 3 4 5 6