ENG | HINDI

बॉलीवुड के इन सितारों की आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही हो गई उनकी मौत!

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत – अभी हाल ही में अभिनेता ओम पूरी के आकस्मिक निधन से पूरा भारतीय सिनेमा जगत सदमे में है। दिवंगत ओम पूरी साहब की उम्र 66 वर्ष थी वो पूरी तरह फिट थे और उनकी फिल्मों की शूटिंग भी चल रही थी। हालाँकि उनकी फिल्में तो मरणोपरांत रिलीज हो ही जाएगी लेकिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का वो नायाब हीरा इसके बाद कभी किसी फिल्म में नज़र नहीं आएगा।

दोस्तों ये तो थी ओम पूरी साहब की कहानी लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसे भी कई सितारे हुए है जिनकी मृत्यु के बाद उनकी फिल्मे रिलीज हुई है।

ये है वो फ़िल्मी सितारे जो अपनी आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत –

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत –

1 – दिव्या भारती-

दिव्या भारती की मृत्यु 5 अप्रैल 1993 को हो गई थी, लेकिन उनकी आख़िरी फिल्म शतरंज थी जो 17 दिसंबर 1993 को रिलीज हुई थी। दिव्या भारती की मौत सिर्फ 19 साल की उम्र में हो गई थी, उनके निधन के 9 महीने बाद रिलीज हुई फिल्म शतरंज सुपरहिट साबित हुई थी।

2 – ओम पूरी-

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ओम पूरी 66 वर्ष की उम्र में 6 जनवरी 2017 निधन हो गया है। लेकिन उनकी आखिरी रिलीज सलमान खान अभिनीत ट्यूबलाइट होगी जो 25 जून 2017 को रिलीज होगी।

3 – मधुबाला-

खुबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को हो गया था उनकी उम्र सिर्फ 36 साल थी। लेकिन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ज्वाला थी जो 1971 में रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

4 – स्मिता पाटिल-

हिंदी सिने जगत की बेहतरीन अभिनेत्री स्मिता पाटिल का निधन सिर्फ 31 साल की उम्र में 13 दिसंबर 1986 को हो गया था। उनकी मृत्यु के बाद 14 फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमे गलियों का बादशाह आखिरी फिल्म थी जो 1989 में रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

5 – राजेश खन्ना-

सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2012 को हो गया था लेकिन उनकी आखिरी फिल्म उनकी मृत्यु के 2 साल बाद रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम रियासत था जो 18 जुलाई 2014 को रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

6 – शम्मी कपूर-

शम्मी कपूर का निधन 79 वर्ष की उम्र में 14 अगस्त 2011 को हो गया था, लेकिन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 11 नवंबर 2011 रिलीज हुई रॉकस्टार थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

7 – अमजद खान-

अमजद खान का निधन 51 वर्ष की उम्र में 27 जुलाई 1992 को हो गया था, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म उनके निधन के 4 साल बाद रिलीज हुई थी फिल्म सौतेला भाई जो 21 जून 1996 को रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

8 – अमरीश पूरी-

बॉलीवुड के सबसे चहीते विलन अमरीश पूरी का निधन 72 साल की उम्र में 12 जनवरी 2005 को हो गया था। लेकिन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म कच्ची सड़क थी जो 8 सितंबर 2006 रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

9 – संजीव कुमार-

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओ में शुमार संजीव कुमार का निधन 47 साल की उम्र में हो गया था उनकी मृत्यु 6 नवंबर 1985 को हुई थी। लेकिन उनकी आखिरी फिल्म उनके निधन के 8 साल बाद रिलीज हुई थी, 20 दिसंबर 1993 को रिलीज हुई फिल्म प्रोफ़ेसर की पड़ोसन उनकी आखिरी फिल्म थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

10 – फारुख शेख-

अभिनेता फारुख शेख का निधन 65 वर्ष की उम्र में 27 दिसंबर 2013 को हो गया था, लेकिन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यंगिस्तान थी जो 28 मार्च 2014 को रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत

ये है वो सितारे जिनकी फिल्म रिलीज होने से पहले हुई मौत – इन सितारों की आखिरी रिलीज फिल्म इनकी मृत्यु के कई दिनों बाद रिलीज हुई। आज भले ही ये सितारे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्में हमेशा उनके होने का एहसास दिलाती रहेगी।