Categories: कैरियर

ताज़े-ताज़े कॉलेज से निकले हो तो ये 10 करियर सिर्फ़ और सिर्फ़ आप ही के लिए हैं!

कॉलेज से पढ़ाई कर ली और अब देखना है कि कौन से करियर में जाया जाए ताक़ि भविष्य भी सिक्योर हो और आगे बढ़ने के रास्ते भी देहरों खुले हों!

आईये बताऊँ कौन से 10 करियर आपके लिए फ़ायदे का सौदा बन सकते हैं!

10) इनश्योरेन्स सेल्स एजेंट

भारत में इनश्योरेन्स पॉलिसी लेने वाले बहुत ही कम लोग हैं! और जिस तरह से औसत जीवन-काल बढ़ रहा है और देश की अर्थव्यवस्थता में बदलाव आ रहे हैं, इनश्योरेन्स की फ़ील्ड में भविष्य सुनहरा ही है!

9) पब्लिक रिलेशंस

जी हाँ, इसके बारे में कम ही लोग जानते थे एक वक़्त पर लेकिन जिस तरह से मीडिया फैल रहा है और दुनिया ब्रैंड्स के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकार हो रही है, पब्लिक रिलेशंस एक्सिक्यूटिव की ज़रुरत भी दिनों दिन बढ़ रही है!

8) मैनेजमेंट एनालिस्ट

2008 की विश्व में आई आर्थिक मंदी के बाद मैनेजमेंट एनालिस्ट की ज़रुरत ना सिर्फ़ भारत में बल्कि दुनिया भर में बढ़नी शुरू हो गयी है! अगर आप में है वो हुनर और वो स्किल्स तो इस फ़ील्ड में आपका करियर बहुत आगे जा सकता है!

7) कंप्यूटर सिस्टम्स एनालिस्ट

जैसा की आप नाम से ही जान गए होंगे, इस काम के लिए दुनिया में हमेशा से एक डिमांड रही है और अगर आप इंजीनियरिंग करके इस फ़ील्ड में क़दम रखेंगे तो काम की कमी कभी नहीं रहेगी! आने वाला ज़माना सिर्फ़ और सिर्फ़ कंप्यूटर्स का ही है!

6) टीचर

हैरान मत हो जाइए! हमारे देश में शिक्षकों की बहुत कमी है और अच्छे शिक्षकों के लिए एक बेहतरीन करियर के दरवाज़े सदा से खुले हैं! तनख़्वाह भी अच्छी है और नौकरियाँ भी हमेशा रहेंगी!

5) नेटवर्क/कंप्यूटर सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेटर

कंप्यूटर्स की फ़ील्ड में ये एक और करियर है जो बहुत ही ज़्यादा डिमांड में है और कैंडिडेट्स कम हैं! तो मेहनत कीजिये और करियर बनाइये!

4) अकाउंटेंट/ऑडिटर

जिस तरह बिज़नेस का विकास हो रहा है, हमारे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, नयी कंपनियाँ दिनों दिन खुल रही हैं, आने वाले दिनों में एकाउंटेंट्स की ज़रूरतें भी उसी अनुसार बढ़ेंगी!

3) मार्केट रिसर्च एनालिस्ट/मार्केटिंग एनालिस्ट

सामान बनाना आसान है, उसे बेच पाना या ये जान पाना कि कहाँ और कैसे बेचना है, ये सबसे मुश्किल काम है! इसीलिए इस फ़ील्ड में अगर आप रूचि दिखाएँगे और मेहनत करेंगे तो अच्छा करियर बना सकते हैं!

2) सोफ़्टवेयर डेवलपर्सऍप्लिकेशन्स

स्मार्ट फ़ोन्स पर इस्तेमाल में आने वाली ढेरों ऍप्लिकेशन्स कोई तो बना रहा है जिस से आप शॉपिंग भी करते हैं, गेम्स भी खेलते हैं और क्या कुछ नहीं करते! यही ऍप्लिकेशन्स बनाने के आपको पैसे और अच्छी नौकरी मिले तो क्या बुरा है यारों?

1) सोफ़्टवेयर डेवलपर्ससिस्टम सोफ़्टवेयर

आपके फ़ोन और कंप्यूटर किस सोफ़्टवेयर पर चलेंगे और वो ऍप्लिकेशन्स कैसे इस्तेमाल में आएँगी, यह काम होता है इस फ़ील्ड में! दिलचस्पी है? पढ़ाई की है? तो बना लो यहाँ करियर!

तो अब सोचो मत, देखो कहाँ दिलचस्पी है, कैसे पढ़ाई की है और कौन सी स्किल्स बढ़ानी हैं! इस सब पर काम करो और एक सुन्दर और सफ़ल करियर के मार्ग पर चल पड़ो!

गुड लक! 🙂

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago