ENG | HINDI

मीडिया में करियर: कितने है अवसर और कितनी है चुनौतियां

career-in-media

कई बार आपको प्रेस कान्फ्रेंस में हजारों लोग के सामने भी सेलिब्रिटी या फिर किसी बड़ी हस्ती से सवाल पूछना पड़ सकता है. झिझक जैसी चीज़ को आपको छोड़ना पड़ेगा. आप मीडिया का कोर्स करके टेलिविजन या प्रिंट मीडिया में अपना करियर बना सकते है. मीडिया में कई बार त्यौहारो पर स्पेशल प्रोग्राम बनाए जाते है मीडिया सातों दिन और चौबीस घंटे वाला काम होता है. ऐसे में कई बार छुट्टियां दूसरी जॉब की तरह आसानी से नहीं मिलती है.

मीडिया का कोर्स करके आप कैमरे से जुड़ी तकनीक भी सीख सकते है और कैमरामेन भी बन सकते है.साथ ही वीडियो प्रोडक्शन जैसी चीजें भी सीख सकते है. मीडिया में सबसे आकर्षक करियर है एंकरिंग ज्यादातर मीडिया छात्रों का रुझान एंकर बनने की तरफ होता है. लेकिन इसके लिए हाजिरजवाब, बेहतरीन आवाज और सामान्य ज्ञान और वाकपटुता का होना बेहद जरुरी है. साथ ही संयम इसके लिए सबसे बड़ा गुण है.

femaleanchor

1 2 3 4 5