ENG | HINDI

सौंदर्य से संवारे करियर, कॉस्मेटोलॉजी में भविष्य

career-in-cosmetology

कितनी हो सकती है कमाई-

अगर आप किसी सलून और स्पा में काम करना शुरु करते है तब आप आसानी से 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते है. लेकिन आप अगर आपका काम अच्छा है तो स्वतंत्र ब्यूटी प्रोफेशनल के तौर पर आप लाखों तक कमा सकते है.

cosmetology

कॉस्मेटोलॉजी में करियर अगर आप बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्रिएटिव होना बेहद जरुरी है.

मेक-अप, हेयर स्टाईल, नेल आर्ट, जैसे फील्ड की पहली डिमांड है क्रिएटिविटी. साथ ही आपको मार्केट में आ रहे विविध ब्यूटी प्रोडक्ट, मेक-अप प्रसाधन और ब्यूटी से जुड़े इक्वीपमेंट का भी ज्ञान होना चाहिए जैसे वैक्यूम, ग्लैवैनिक मशीन, अलग अलग तरह की कंघिया, मेक-अप ब्रश, हेयर ड्रायर आदि.

साथ ही किस स्कीन के लिए कैसा ट्रीटमेंट देना चाहिए ये जानना जरुरी है.

1 2 3