ENG | HINDI

आयुर्वेदिक चिकित्सा में बढ़ी लोगों की रुची, बनाए करियर

ayurved-course

यूं तो डॉक्टर बनने की चाहत कई युवा रखते है कई अपने इस सपने को पूरा कर भी लेते है लेकिन ज्यादातर युवाओं का रुझान एमबीबएस करने की तरफ होता है क्योंकि इसमें आमदनी ज्यादा होती है साथ ही तत्काल चिकित्सा के लिए लोग एलौपैथी का सहारा लेना पसंद करते है क्योंकि ये तेजी के साथ काम करती है.

एलौपैथी के साथ आजकल आयुर्वेद में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है.

वजह है कि इन दवाओं के सेवन से कोई साईड ईफ़ेक्ट नहीं होता है जो कि आमतौर पर एलौपेथी चिकित्सा की सबसे बड़ी कमी मानी जाती है. साथ ही एलोपैथी चिकित्सा बहुत ही खर्चीली भी होती है. ऐसे में अब वो दिन गए जब युवा सिर्फ एलोपैथी में ही दिलचस्पी लेते थे. अब आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में भी उन्हे अपना भविष्य सुनहरा दिख रहा है.

आयुर्वेद चिकित्सा में महारथ हासिल करने के  स्टूडेंट्स लिए आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन ले रहे है.

1

1 2 3 4 5