ENG | HINDI

अगर आपको इतिहास से है गहरा लगाव तो ऑर्कियोलॉजिस्ट बनकर चमकाएं अपना करियर !

आर्कियोलॉजी

इस करियर में है भरपूर रोमांच

पुरातत्व विभाग से जुडे हुए लोग एतिहासिक जगहों पर जाकर बीते हुए कल का साक्ष्य जुटाने की कोशिश करते हैं. इन इतिहासिक जगहों से बरामद होनेवाली प्राचीन काल की दुर्लभ पांडुलिपि, प्राचीन सिक्के, मंदिर, मूर्तियां ही बीते हुए कल के रहस्यों से हमें रूबरू कराती है.

इन सभी चीजों के अध्ययन से गुजरी हुई सभ्यताओं के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांसकृतिक ढांचे की अहम जानकारियां मिलती है.

मोहनजोदड़ो, हडप्पा संस्कृति की खोज करने और अतीत को भविष्य से जोड़कर देखने का काम किसी रोमांच से कम नहीं है.

archeology-3

1 2 3 4 5

Article Categories:
कैरियर