ENG | HINDI

क्रिकेटर्स जो भारत में जन्मे लेकिन खेले किसी ओर देश के लिए

ranjitsinhji

केएस रणजीतसिंहजी-

नवानगर के शासक रणजीतसिंहजी (या रणजी) अपने समय के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक थे। 10 सितंबर 1872 को शाही परिवार में जन्‍म लेने वाले रणजी ने इंग्‍लैंड में पढ़ाई की और क्रिकेट का अभ्‍यास किया। रणजी ने जल्‍द ही टेस्‍ट क्रिकेट में पदार्पण किया और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने लेट कट और लेग ग्‍लांस शॉट क्रिकेट में प्रस्‍तुत किए। बीसीसीआई ने उनकी स्‍मृति में 1934-35 में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया।

ranjit singh

1 2 3 4 5 6 7