ENG | HINDI

ये बॉलीवुड गाने इस होली के त्यौहार पर आपको नाचने पर मजबूर कर देंगे!

Bollywood Holi Songs

आज के होली उत्सव में रंग गुलाल हो न हो लेकिन बॉलीवुड के गाने के बिना होली का त्यौहार नहीं हो सकता.

ये सारे गाने ऐसे हैं जिसको सुनने के बाद आप न चाह  कर भी होली के रंग में डूबने को मचल जायेंगे और बिना भांग पीये ही नशे में झुमने लगेंगे.

होली की इस त्यौहार हम आपके लिए लाये है बॉलीवुड के कुछ होली गीत जो आप की होली को वाकई में रंगबिरंगी बना देंगे.

7. बालम पिचकारी जो तूने मुझे मारी – ये जवानी है दीवानी

ये जवानी है दीवानी के इस होली गाने को हम आज के युवा का गाना कह सकते है, जो किसीको को भी नाचने पर मजबूर कर सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=VNkfx4FGatE

 

6. आई होली आई रे –

मल दे गुल्ला मोहे आई होली आई रे – कामचोर का ये गाना सुनकर किसी के कदम बिना नाचे रुक जाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

 

5.  सजन हमे ऐसे रंग लगाना- डर

बिना अंग से अंग लगाए होली मन ही नहीं शकते ऐसे में  डर फ़िल्म का गाना अंग से अंग लगाना सजन हमे ऐसे रंग लगाना बिना ये गाना सुने कोई रह पाए ऐसा हो ही नहीं सकता .

 

4.  होली खेले  रघुवीर बराज में –बागबान

जिस तरह से भगवान श्री कृष्णा ब्रज में होली खेलते थे,  उस धार्मिक माहौल को इस तरह से दर्शाया गया है, जैसे रंग में भांग का शरबत पीना और सबको ये बताना की होली खेले रघुवीरा.

 

3. आज न छोड़ेंगे हमजोली – कटी पतंग

चाहे कुछ भी हो – इस गीत में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के संग होली खेलने की जिद करके बैठा है. सब एक दुसरे को जी भर के रंग और गुलाल लगाते है. ऐसे में फ़िल्म कटी पतंग का गाना दोहराया न जाए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता .

 

2.  होली के दिन दिल मिल जाते हैं- शोले
जिस तरह से रंगों में रंग मिल जाते है – फिल्म शोले का यह गाना जो आज भी दुश्मन को दोस्त बनाकर गले लगाने की बात कहता है. होली एक ऐसा त्योहार जिस दिन सारे दुशमन और दोस्त एक रंग  प्यार के रंग में रंग जाते हैं.

 

1.  रंग बरसे भीगे चुनर वाली – सिलसिला

और आखिर में – जैसे कहते है Old Is Gold – ये वोही पुराना गाना है जो आज भी धूम मचाता है. होली का दिन हो और ये गाना ना बजे ऐसा कभी हो ही नहीं सकता.  फ़िल्म सिलसिला का यह गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना पहले था.

ये सारे गाने हम आपके  होली के त्यौहार को और रंगीन बनने के लिए लेकर आये है. इन सदबार गानों को सुनकर खुशियों की  होली मनाये.

होली मुबारक

Article Categories:
बॉलीवुड