Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होने बदला अपना नाम

शेक्सपियर ने कहा है कि “नाम में क्या रखा है” बात अगर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जाए तो वो कहेंगे कि बहुत कुछ रखा है.

तभी तो जब बॉलीवुड के मशहूर स्टार ने टिंसल टाउन में कदम रखा तो अपना नाम ही बदल लिया.

इसके पीछे वजह नाम का ओल्ड फैशन का होना, या फ़िल्मी दुनिया के ही किसी दूसरे शख्स द्वारा नाम बदल देनी की सलाह मिलना. वजह चाहे जो भी हम आज बात करेंगे उन सेलिब्रिटीज की जिन्होने फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले बदल लिया अपना नाम.

1.   सनी लियोनी-

करनजीत कौर वोरा ये नाम अगर एक पोर्न स्टार के लिए सूट नहीं करता तभी शायद सनी ने अपना नाम बदलकर सनी लियोनी कर लिया.

2.   प्रीटी जिंटा-

बॉलीवुड फ़िल्म दिल है तुम्हारा में टॉमबॉय का रोल कर चुकी प्रीटी जिंटा का नाम भी रफ एंड टफ था प्रीतम सिंह जिंटा, बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम प्रीटी कर लिया शायद उन्हे ये नाम ही प्रीटी लगा हो.

3.   अक्षय कुमार –

एक जमाने में राजीव भाटिया नाम के शख्स को गिने चुने लोग ही जानते थे वो बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम बन गया हम बात कर रहे है अक्षय कुमार की जिन्होने ये नाम फ़िल्मी दुनिया में आने से ठीक पहले अपना लिया था.

4.   अजय देवगन-

इनका रियल नेम विशाल देवगन था. वर्सेटाईल एक्टर के लिए नाम बदलना काफी लकी रहा.

5.   सलमान खान-

इनका रियल नाम अब्दूल रशीद सलीम खान था. शायद दबंग बॉय को शायद अपने पापा सलीम खान से मिलता जुलता नाम सलमान बेहद पसंद आया गया.

6.   कैटरीना कैफ-

इनके मॉडलिंग के दिनों का नाम कैटरीना टॉरकेटी है. जब इन्होने बॉलीवुड में कदम रखा तो अपना सरनेम बदलकर कैफ कर लिया, जो कि सुनने में भारतीय सरनेम लगता है.

7.   सैफ अली खान-

क्या आपको पता है कि सैफ का रियल नाम क्या है तो हम आपको बता दे उनका रियल नाम साजिद अली खान है.

8.   देओल परिवार-

सनी देओल का असली नाम अजय और बॉबी का विजय है.

9.   नर्मदा आहूजा-

गोविंदा की बेटी नर्मदा को अपना नाम शायद आज के टाईम के हिसाब से ओल्ड फैशनवाला लग रहा था तभी तो उन्होंने अपना नाम टीना आहूजा कर लिया . इसी नाम के साथ वो सैंकेड हैंड हंसबैंड फ़िल्म के साथ आगाज कर रही है.

10.   जॉन अब्राहम-

जॉन का पारसी नाम फरहान था उनके पिता ने उनका नाम बदलकर जॉन कर दिया.

नाम बदलकर फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने का ट्रेंड नया नहीं है.

यूसूफ खान नें अपना नाम बदलक दिलीप कुमार रख लिया क्योंकि उस दौर में हिन्दी नाम ज्यादा लोकप्रिय थे और उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुए महजबीन बानो मीना कुमारी बन गई.

मुमताज जेहन देहलवी मधुबाला बन गई.

तो वहीं जंपिग जैक के नाम से मशहूर जीतेन्द्र का असली नाम रवि कपूर और राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago