शाहरुख़ ख़ान-
शाहरुख़ ख़ान के घर का नाम है मन्नत. उनके बंगले जैसे घर को पाने की मन्नत कौन नहीं मांगेगा भला. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख का घर में हर तरह का राजसी ठाठ बाट देखने को मिलता. शाहरुख खान किसी फ़िल्मी या फिर व्यावसायिक परिवार से संबंध नहीं रखते है इसके बावजूद वो अपनी मेहनत के दम पर अपना सपनों का आशियाना बनाने में कामयाब हुए. शाहरुख के इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ हैं.

