6. टाइगर श्रौफ़ और दिशा पटानी
टाइगर श्रौफ़ और दिशा पटानी को तो साल 2017 में निश्चित रूप से हनीमून का प्लान बना लेना चाहिए. इनको तो जल्द से जल्द शादी करके पिता जैकी श्रौफ़ को दादा बनाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
इन बॉलीवुड कपल्स की शादी लोग देखना चाहते है – तो इस तरह से साल 2017 में इन बॉलीवुड कपल्स की शादी होते हुए भारत का बच्चा-बच्चा देखना चाहता है. उम्मीद करते हैं कि यह कपल्स इस साल शादी करके अपने फैन्स को खुश कर देगा.

