ENG | HINDI

क्या है आसमान से बरसने वाले खूनी बारिश का रहस्य ! कहीं ये किसी खतरे का संकेत तो नहीं !

खूनी बारिश

जब भी मॉनसून दस्तक देता है, अपने साथ ले आता है झमाझम बारिश की सौगात.

लेकिन जरा सोचिए आसमान से पानी की जगह लाल रंग के खून की बरसात होने लगे तो क्या होगा ?

यकीनन यह चौंकानेवाली बात है!

लेकिन पिछले दो दशकों में कई बार लाल रंग के खूनी बारिश को देश के दक्षिणी तटीय इलाकों में देखा गया है.

केरल के कोट्टायम और इदुकी में साल 2001 में जुलाई 25 से सितंबर 23 के बीच ऐसी रहस्यमय बारिश देखने को मिली थी जब आसमान से पानी की जगह लाल रंग की खूनी बारिश हो रही थी.

इसके पहले ऐसी ही बारिश साल 1986 में भी देखी गयी थी और तब से ऐसी बारिश कई बार हो चुकी है.

red-rain-1

1 2 3 4

Article Categories:
विशेष