ENG | HINDI

दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अब अमरीका के न्यू जर्सी में – श्री अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर!

akshardham-nj-usa

आपको यह सुनकर बड़ा गर्व होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अमरीका में स्थित है.

क्यों हुआ न आश्चर्य? दुनिया में बने हर एक हिंदू मंदिर से यह मंदिर काफी बड़ा है.

इसकी भव्य काया जो सफ़ेद संगमरमर से बनी है यकीनन आपका मन मोह लेगी. लोगों की आस्था और इश्वर के प्रति प्रेम का प्रतीक, यह मंदिर 162 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है.

यह मंदिर है अक्षरधाम और यह अमरीका के रॉबिन्सविल, न्यू जर्सी में स्थित है.

न्यू जर्सी का अक्षरधाम मंदिर, भारत के दिल्ली और गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिरों से काफी ज़्यादा बड़ा है. इस मंदिर को स्वामीनारायण को समर्पित किया गया है. इसे, प्रमुख स्वामी महाराज जी ने बनवाया है.

इस मंदिर की स्थापना 10 अगस्त 2014 में हुई थी और ऐसा कहा जा रहा है कि यह मंदिर सन 2017 में तैयार हो जाएगा. जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तब यह एकड़ के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा. इससे पहले, एकड़ के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर था तमिल नाडू का श्री रंगनाथास्वमी मंदिर जो श्रीरंगम में स्थित है.

इस मंदिर का क्षेत्रफल 157 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है.

यह मंदिर, बिना किसी शक के सारी दुनिया में हिंदुत्व का ऐसा प्रतीक बनेगा की देखनेवाले यही कहेंगे कि मंदिर हो तो ऐसा!

सबसे अच्छी बात यह है कि यह मंदिर अमरीका में बना है जहां पिछले साल और इस साल हिंदू मंदिरों की दीवारों पर हिन्दुओं के विरोध में ऐसे-ऐसे अपशब्द लिखे गए थे जिन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया था.

अब वहीँ पर, उसी देश में, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बन रहा है और मुझे लगता है कि भारतीयों को इस बात पर गर्व होना चाहिए.

तो अगर आप भविष्य में कभी भी अमरीका जाएं तो रॉबिन्सविल, न्यू जर्सी के अक्षरधाम मंदिर में जाना मत भूलियेगा!

जय हिंद!