Categories: विशेष

भीम ने भारत पर 52 सालों तक राज किया!

आइये आज आपको हम भीम के साम्राज्य में लेकर चलते हैं.

भीम ने भारत पर 52 सालों तक राज किया था. कहते हैं कि इन सालों में तो जनता को कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं हुई थी लेकिन जब भीम के राज्य पर मोहम्मद गजनवी ने हमला किया था तो तब यह भीम अपनी जान बचाकर भाग गया था.

राज्य की जनता को मारा गया था, कत्लेआम हुआ था लेकिन भीम ने मुड़कर अपने राज्य की ओर देखा भी नहीं था.

जी हाँ यह बात इतिहास के पन्नों में दर्ज है और स्वतंत्र भारत के लोग इस बात को भूल चुके हैं.

लेकिन आज हम आपके सामने अहिन्लवाड का चालुक्य राजकुल की दास्तां पेश कर रहे हैं. इस कुल का एक शक्तिमान नृपतिमूलराज के पौत्र दुर्लभराज का भतीजा भीम प्रथम हुआ था.  भीम ने भीम ने यहाँ लगभग 52 सालों तक राज्य किया था.

लेकिन आगे की कहानी पढ़ने से पहले जान लें कि यह भीम महाभारत वाला भीम नहीं है.

फिर भी कहते हैं कि शुरुआत में यह एक सफल राजा सिद्ध हुआ था.

इसकी भुजाओं में भी वैसी ही शक्ति थी. कोई अन्य भारतीय राजाइसके साम्राज्य की ओर आँख नहीं उठाता था. लेकिन तभी मोहम्मद गजनी को सोमनाथ के मंदिर का खजाना नजर आने लगा था. वह हर हालत में इस खजाने को लूटना चाहता था.

क्या हुआ जब गजनवी का आक्रमण राज्य पर हुआ…

मोहम्मद गजनवी मरुप्रदेश लांघकर अहिन्लवाड आया और सोमनाथ के मंदिर से पहले भीम का सामना उससे हुआ.

गजनी की एक विशाल सेना थी. राज्य के सैनिक और सेना पहली बार इस तरह की सेना से लड़ रही थी जो निर्दयी और बेरहम थे. इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ कत्लेआम ही था. दया और रहम जैसी कोई भी चीज इनकी किताब में नहीं थी.

तब भीम प्रथम काफी डर गया और नगर को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए यहाँ से भाग खड़ा हुआ था. कहते हैं कि यह युद्ध दिनभर चला था और अंत में भीम की सेना ने भी आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद पूरे नगर मेंखून का गंदा खेल हुआ. बड़ी संख्या में हिन्दुओं का वध किया गया, मंदिर गिरा दिए गये थे. यहाँ से लुटा हुआ धन लेकर ही गजनी वापस अपने साम्राज्य में लौटा था.

इस युद्ध के बाद…

लूट के बाद सुलतान अपने देश लौट गया था और तब वापस यहाँ भीम लौट आया था.

लेकिन जब एक योद्धा युद्ध भूमि से भाग जाता है तो वह अपना सम्मान भी खो देता है. ऐसा ही कुछ यहाँ भी हुआ. जो लोग अभी तक भीम से डरते थे उन लोगों ने भीम के साम्राज्य पर हमला किया. बाद में कुछ संधियों के दम पर कुछ समय तक इसका साम्राज्य बचा रहा और अंत में भीम ने अपना राज्य भी खो दिया था.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago