ENG | HINDI

देश के सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल स्कूल

school

आज का दौर अपने बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा दिलाने का है.

हर अभिभावक चाहता है कि उनके बच्चे को शुरू से ही सबसे बेहतरीन शिक्षा मिले. ऐसा सोचना सही भी है क्योंकि आज के प्रतियोगिता भरे दौर में शिक्षा ही तो सबका हथियार है.  अच्छे से अच्छा स्कूल ढूंढा जाता है जहाँ बच्चे का सर्वांगीण विकास हो. मतलब ये कि ना सिर्फ किताबी ज्ञान बल्कि दुनिया का व्यावहारिक ज्ञान भी मिले.

आज के समय दुनिया दिन प्रतिदिन छोटी होती जा रही है ऐसे में देश के बाहर जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. बहुत से लोग अपने बच्चों को पढने के लिए देश के बाहर भेजते है या भेजना चाहते है जिससे उनके बच्चों को अंतराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिले.

लेकिन अब आपको अपने बच्चों को देश के बाहर भेजने की ज़रूरत नहीं है, विगत कुछ वर्षों में भारत में अन्ताष्ट्रीय स्तर के स्कूल खुल गए है.जो ना सिर्फ दिखने में अलग है अपितु वहां की शिक्षण पद्धति भी विदेशों जैसी है . लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हर वो स्कूल अच्छा है जिसके नाम के आगे इंटरनेशनल स्कूल  लगा हो. इंटरनेशनल स्कूल वो स्कूल होते है जो

International Baccalaureate, Edexcel  ya फिर Cambridge International Examinations से सम्बध्द होते है.

आज हम आपको बताते है हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल स्कूल के बारे में .

Indus International School (Bengaluru)

indus

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10