3. शादी के बाद क्या मैं घर चला लूँगा?
यह सवाल आज के दौर के हिसाब से सबसे जरुरी है. सवाल यह है कि क्या आप अपने करियर से इतना कमा पाएंगे कि जब आप शादी करें तो आप अपने परिवार को पाल सकें. शादी के बाद के खर्चों को उठा पाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन यदि आप इतना कमा सकते हैं कि आपकी पत्नी उतने पैसों में घर चला लें तो इससे बेहतर तो कुछ है नहीं अन्यथा तो रोज की झिकझिक से सब परेशान हो जाते हैं.

