ENG | HINDI

भारत के ये 10 खूबसूरत रेलवे स्टेशन जो आपका मन मोह लेंगे

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन – रेलवे स्टेशन का नाम आते ही हमारे समाने भीड़-भाड़ वाली जगह, दौड़ती-भागती जिंदगी नजर आती है, लेकिन भारत में कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन हैं जहां आप इस दौड़ती-भागती जिंदगी में ठहराव लाना चाहेंगे।

उस जगह का लुत्फ उठाना चाहेंगे।

आज हम भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में बताएँगे – ऐसे रेलवे स्टेशन के बारें आपको बता रहे हैं जो इतने खुबसूरत हैं कि आपको दिल देने के लिए मजबूर कर देंगे।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन –

1 – नीलगिरि की ब्लू पहाड़ियों में स्थित यह रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है। लवडेव रेलवे स्टेशन तमिलानाडू के उटी में स्थित है।

2 – फिल्मों में अकसर आपने मुम्बई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन देखा होगा जहां हमेशा भीड़-भाड़ दिखाया जाता है। लेकिन उसकी खूबसूरती किसी से कम नहीं है। इस स्टेशन की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

3 – उड़ीसा का कटक रेलवे स्टेशन दिन में तो खूबसूरत होता ही है रात में तो इसका नजारा देखने लायक होता है। आप खुद तस्वीर में देख लीजिए।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

4 – नवाबों का शहर लखनऊ ऐसे ही प्रसिद्ध नहीं बल्कि इसकी नवाबी खूबसूरती रेलवे स्टेशन से दिखने लगती है। लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन को देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

5 – तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन केरल में स्थित है। केरल का सबसे बड़ा स्टेशन होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है। यहां से चेन्नई और बेंगलूरु के लिए हाई स्पीड ट्रेन भी चलती है।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

6 – महाराष्ट्र में पहाड़ियों और हरी वादियों से घिरा दूध सागर रेलवे स्टेशन किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

7 – पश्चिम बंगाल में स्थित घूम रेलवे स्टेशन किसी टवॉय स्टेशन जैसा लगता है। यह भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है। इसकी उंचाई 2250 मीटर है।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

8 – गुजरात का द्वारका रेलवे स्टेशन को मंदिर का रुप दिया गया है। इसे देखने पर मंदिर का आभास होता है।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

9 – जैसलमेर रेलवे स्टेशन राजस्थान की परम्परा को देखने का सबसे सही नमूना है। इस रेलवे स्टेशन को ‘द ज्वेल ऑफ थार’ भी कहा जाता है।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

10 – हावड़ा रेलवे स्टेशन न केवल भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है बल्कि यह देश के सबसे लम्बे रेलवे स्टेशनों में से भी एक है।

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

ये है भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन – देश में प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा ऐसी अनेक जगह है जो देखने में सुंदर है। इनको देखने के बाद आप मनमुग्ध हो जाएंगे। भारत के कई रेलवे स्टेशन उस जगह की संस्कृति को भी दर्शाते हैं।