ENG | HINDI

अटल जी का इतने सालों बाद फोटो आया और वह भी छुपा हुआ ???

Atal Bihari Vajpayee - Bharat Ratna award

अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत रत्न मिलने की जो तस्वीर मीडिया पर पेश की गयी हैं, वह अपने आप में अधूरी है.

तस्वीर में वाजपेयी जी का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है. मात्र एक तस्वीर ही क्यों जारी की गयी है? और यह किसकी अनुमति से किया गया है, बताया जाए?

राष्ट्रपति जी भारत रत्न दे रहे हैं और एक मार्सल वाजपेयी जी के सामने खड़ा हुआ है. तस्वीर में वाजपेयी जी की आँखें बंद हैं.

90 साल के वाजपेयी जी को जब रत्न दिया गया, तो एक वीडियो क्यों नहीं बनाया गया और रिलीज़ क्यों नहीं किया गया?

सब जानना चाहते हैं कि अटल जी की एक सही तस्वीर क्यों हमारे सामने नहीं रखी गयी?

क्या यह देश के लिए गर्व की बात नहीं थी? या यह एक सामान्य सा ही मौका था? हमारे लिए सरकार को कुछ अच्छी तस्वीर रिलीज़ नहीं करनी चाहिए?

हम सब अटल जी के लिए चिंतित हैं और ऐसे में हमसे क्या छुपाया जा रहा है?

Article Categories:
विशेष