ENG | HINDI

दुनिया की 7 बड़ी सैन्य ताक़तें – कौन सा देश है सबसे ज्यादा ताकतवर

feature

प्रत्येक विकसित और विकासशील देश में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए साथ ही अन्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी करने के लिए जमकर पैसा खर्च किया जाता है.

लेकिन विकास से भी ज्यादा खर्चा ये देश अपनी सैन्य ताकतों को मजबूत बनाने के लिए करते है.

आईए देखते है दुनिया के देशों कि सैन्य ताकते – किसकी  सबसे ज्यादा शक्तिशाली है.

वी आर द माईटी में छपी एक रिपोर्ट को इसका आधार बनाया गया है.

1. युनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका-

दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में से एक है अमेरिका.

समय-समय पर अमेरिका ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन सैन्य ताकतों के जरिए किया है. कई बार अमेरिकी जनता ने इस वजह से मोटे तगड़े टैक्स की मार भी झेली है. अमेरिका सबसे ज्यादा खर्च अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत बनाने के लिए करता है. अमेरिका हर साल 577 बिलियन डॉलर अपनी सैन्य क्षमता पर खर्च करता है. मैनपॉवर के हिसाब से अमेरिका चीन और भारत से भी पीछे है लेकिन बात अगर थलसेना को छोड़कर वायुसेना और नेवी की करे तो वो किसी भी देश से आगे है.

us-army

1 2 3 4 5 6 7