संबंध

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मस्त तस्वीरें ! इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल भी मचल जाएगा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के खुल्लम—खुल्ला प्यार के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं, लेकिन दोनों की एक—दूसरे के प्रति दीवानगी शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गई.

अनुष्का का विराट को विश्व कप में देखने के लिए पहुंच जाना और विराट का उन्हें पिच से ही बल्ले से फ्लाइंग किस देना काफी रोमांटिक पल था.

आज भी उनकी कई तस्वीरें लोगों को उनके जिंदादिल प्यार की याद दिला देती हैं.

आज हम आपको अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की कुछ ऐसी ही तस्वीरों से रूबरू करवा रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी.

1. पिछले साल विम्बलंडन में 10 जुलाई, 2015 को अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को बेहद खूबसूरत अंदाज में देखा गया. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है जैसे वह दोनों केवल एक—दूसरे के लिए ही बने हों.

2. दूसरी तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वोग्यू ब्यूटी अवॉर्ड 2015 के दौरान रेड कॉरपेट पर अपने जलवे बिखेरते हुए.

3. तीसरी तस्वीर में गोवा जाते हुए दोनों जोड़े को बेहद आकर्षक अंदाज में देखा गया.

4. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साउथ अफ्रीका में हॉली डे मनाने के लिए जाते हुए. सामने से ली गई इनकी यह तस्वीर कई मायनों में दिलकश लग रही है.

5. इस तस्वीर में मीडिया और फैंस की भीड़भाड़ से अनुष्का को बाहर ले जाते हुए विराट काफी कैयरिंग लग रहे हैं कि वह अपनी गर्लफैंड का कितना ख्याल रखते हैं.

6. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विराट— अनुष्का को तब देखा गया जब वह न्यू ईयर हॉलीडे सैलिब्रेट करने जा रहे थे. इस तस्वीर में अनुष्का का अंदाज काफी कातिलाना लग रहा है.

7. इस तस्वीर में अनुष्का विराट के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए सिडनी पहुंची जहां दोनों कपल्स ने काफी इंज्वाय किया.

8. इस तस्वीर में विराट अनुष्का के कान में कुछ कह रहे हैं. यह कुछ और नहीं, बल्कि उनके हाल—ए दिल का बयान है. जिससे अनुष्का के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

9. मुंबई के बांद्रा में इन दोनों कपल्स को दुनिया से छिपते—छिपाते देखा गया. इस तस्वीर में अनुष्का ब्लैक ड्रैस में कयामत ढहाते नजर आ रही हैं.

10. यह तस्वीर हेड एंड शोल्डर के विज्ञापन की है जिसमें इन दोनों का प्यार परवान चढ़ना शुरू हुआ. इन दोनों को करीब लाने में इस विज्ञापन का बहुत बड़ा हाथ है.

ये थी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मजेदार तसवीरें!

हालांकि अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शायद ही उनके फैंस को दोबारा इन्हीं अंदाज में देखने को मिले, लेकिन हम सभी यही चाहते हैं कि यह जोड़ा फिर से कई मौकों पर एक साथ दिखे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

6 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

6 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

6 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

6 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

6 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

6 years ago