राजनीति

अंतरिक्ष में हुआ डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन !

अंतरिक्ष में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान आकरषित करने के लिए एक अंतरिक्ष ग्रुप ने बेहद अनोखा तरीका अजमाया है.

ऑटोनोमस स्पेस एजेंसी नेटवर्क (ASAN) नाम की इस संस्था ने धरती से 90,000 फीट की ऊंचाई पर एक ट्वीट के जरिए अंतरिक्ष में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके संदेश भेजने की कोशिश किया.

ASAN के अनुसार यह अंतरिक्ष में पहला विरोध प्रदर्शन है.

इस संस्था ने एक वेदर बैलून के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में ट्वीट को छाप कर इसे धरती से 90,000 फीट ऊपर भेजा.

इस बैलून के ऊपर एक कैमरा भी फिट था. हालांकि तकनीकी रूप से यह ऊंचाई अंतरिक्ष नहीं कही जा सकती लेकिन यह ऊंचाई पर्याप्त थी कि कैमरा गुब्बारे पर लिखे ट्वीट को धरती के परिधी पर तैरते हुए रिकॉर्ड कर सके.

अंतरिक्ष में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन –

दरअसल ASAN ने डोनाल्ड ट्रंप तक नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री एडगर मिशेल का संदेश पहुंचाने की कोशिश किया. एडगर चांद पर चहलकदमी कर चुके हैं. उन्होंने एक दफा कहा था कि जब आप बाह्य अंतरिक्ष से धरती को देखते हैं तो आपके भीतर एक वैश्विक चेतना विकसित होती है. वैश्विक राजनीति के प्रति एक तीव्र असंतोष का भाव पैदा होता है और इस दिशा में कुछ करने की मजबूरी उपजती है. “चांद से अंतरराष्ट्रीय राजनीति बेहद तुच्छ नजर आती है. आप तब किसी राजनेता का गिरेबान पकड़, उसे एक चौथाई मिलियन मील ऊपर खींच कर ले जाकर कहना चाहते हैं कि, ‘कुतिए के बच्चे, ये देख. (लुक एट दैट,यू सन ऑफ अ बिच)’”

ASAN द्वारा भेजे गए गुब्बारे पर ठीक एडगर मिशेल के शब्द अंकित थे, “लुक एट दैट,यू सन ऑफ अ बिच”.

इस संस्था के एक प्रवक्ता ने अपनी संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि, “यह एक जैसे विचारों वाले खगोलशास्त्रीयों का एक विकेंद्रिकृत और खुला मंच है.”

इस ग्रुप ने अपना वेदर बैलून ट्वीट ‘मार्च फॉर साइंस प्रोटेस्ट’ के समर्थन में लॉंच किया.

यह विरोध प्रदर्शन अर्थ डे को यानी 22 अप्रेल को होगा. विज्ञान जगत के प्रोफेशनल इस इवेंट का आयोजन ट्रंप प्रशासन के विज्ञान विरोधी एजेंडा को रेखांकित करने के लिए कर रहे हैं.

ये था अंतरिक्ष में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन – साथ ही इस आयोजन के जरिए लोक कल्याण की नीतियों में वैज्ञानिकों के योगदान को सम्मानित किया जाएगा.

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago