ENG | HINDI

जानवर भी इस हद तक निराश हो जाते है कि कर लेते है आत्महत्या।

animal suicide

“आत्महत्या”

शब्द सुनते ही लोग सिहर उठते है, क्योंकि आत्महत्या करना किसी भी इन्सान के लिए एक दिल दहला देने वाला फैसला होता है और खासकर उस इंसान से सम्बन्ध रखने वाले लोगो को जिन्दगी भर का दर्द मिल जाता है।

खैर ये तो बात हुई  इंसानों की लेकिन क्या आपको पता है इंसान तो इंसान जानवर भी इस हद तक अपनी जिन्दगी से निराश हो जाते है कि मौत को गले लगा लेते है और अपनी जिंदगी ख़त्म कर लेते है।

जी हाँ ये सुनने में आपको बड़ा ही अजीब लगता होगा की कभी कोई जानवर भी आत्महत्या कर सकता है?

लेकिन इस संसार में ऐसी ही कुछ अजीब घटनाएँ हुए है जो Animal Suicide की पुष्टि करती है।

यहाँ पर हम आपको ऐसी ही कुछ Animal Suicide की घटनाओं के बारे में बताने जा रहे है-

Animal Suicide की घटनाएं –

  1. 28 गायो का एल्पेस की पहाड़ी से सुसाइड-

वर्ष 2009 अगस्त में स्विट्ज़रलैंड में एल्पेस की पहाड़ी से 28 गाय और बैल एक ही पहाड़ी से कूद कर मर गए। वैसे इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएँ पहले भी हुई है लेकिन सिर्फ तीन ही दिन की अवधि में एक साथ इतनी गायों का एक ही जगह से कूदना बिल्कुल ही चौकाने वाला है। वहां के स्थानीय लोगों का मानना है की भारी तूफानों और बिजली की भयंकर गर्जना ही इसके लिए जिम्मेदार है और वो ही पशुओं को ऐसा करने के लिए उकसाती है।

animal suicide

1 2 3 4 5 6

Article Tags:
·
Article Categories:
विशेष