ENG | HINDI

अमरीका हमसे बीस साल पीछे है! जानिये कैसे!

US-India

4) बुश

अमरीकी राजनीती में एक ही परिवार से दो लोगों ने राष्ट्रपति पद का भार संभाला| पहले थे जॉर्ज एच. डब्लू. बुश (1989-1993) और दुसरे, उनके बेटे जॉर्ज डब्लू. बुश (2001-2009)| अब बारी है तीसरे सदस्य, जॉन एलिस “जेब” बुश की! जी हाँ, जॉर्ज डब्लू. बुश के छोटे भाई भी राष्ट्रपति पद की होड़ में अपना नाम डाल चुके हैं और जल्द ही अखबारों में खबरें क्लिंटन बनाम बुश की ही दिखा करेंगी!

bush

यह सब देख-पढ़ के यही लगता है कि भले ही अमरीका ने बहुत तरक्की कर ली है पर हक़ीक़त में वो अपने अतीत में ही जी रहे हैं! मानो नयी सोच, नए विचारों का आकाल सा पड़ गया है और पुरानी सफलताओं को रीसायकल करने की कोशिश की जा रही है!

यार हम उनसे तो अच्छे हैं जो यहाँ कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं! नयी तरह की राजनीती, नए विचार, नयी सोच के साथ एक नया कल बनाने की एक ज़िद ही तो है जो हमें आगे लिए जा रही है और अमरीका जैसे देश हमारी दोस्ती और हमारे आर्थिक बाजार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं!

कुछ भी कहो, हैं तो हम उनसे आगे ही, है ना?

1 2 3 4