ENG | HINDI

ऐसा करना सभी युवाओं के बस की बात नहीं है!

motor-bike-accident

आज जहाँ हमारे देश के आधे से ज़्यादा युवा सोशल मीडिया और सनी लेओनी में उलझे हैं, जो सामने पड़ी मुसीबत को देख कर जड़ हो जाते हैं या मुँह फेर लेते हैं, वहीँ ऐसे भी कुछ युवा पीढ़ी के सदस्य हैं जो देश की हर छोटी बड़ी ज़िम्मेदारी को अपनी खुद की ज़िम्मेदारी समझते हैं|

आईये मिलते हैं ऐसे ही कुछ युवाओं से|

पिछले दिनों पश्चिमी हैदराबाद, तेलांगना के सुप्रसिद्ध और पॉश इलाके, जुबिली हिल्स में एक बहुत ही दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला|

५-६ युवा लड़के, तेज़ बरसात के चलते, सड़क के बीचोंबीच खड़े हो कर हर आने-जाने वाले दुपहिया वाहनों को देख कर ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे थे और उंन्हें रूकने का इशारा कर रहे थे| कुछ दुपहिया चालक रुक कर उनकी बात सुन रहे थे और कुछ उन्हें चलती मोटरसाइकिल से ही गाली दे कर आगे बड़े जा रहे थे|

आखिर ऐसा क्या बता रहे थे वो आते जाते वाहनों को, वो भी मूसलाधार बरसात में सड़क के बीच में खड़े हो कर, अपनी जान की परवाह किये बगैर?

दरअसल, उस दिन सड़क पर किसी कारण से ढेरों तेल बिखर गया था और ये लड़के आने-जाने वालों को इसी बात के लिए आगाह कर रहे थे ताकि वे सावधानी के साथ, धीरे गाडी चलायें और दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाए|

*सब से पहले मेरा शत शत नमन ऐसे युवाओं को|*

और मज़े की बात तो ये है की जो दुपहिया चालक उनकी बात को अनसुना कर और उन्हें गाली दे कर आगे बढ़ गए थे, उन में से कईयों की गाड़ियां सड़क पर फिसल गयीं, तेल और पानी से पैदा हुयी फिसलन की वजह से| वे लोग घायल भी हुए| घटनास्थल पर पुलिस भी आई और उस जगह २-४ बोरियां रेट की बिखरा कर, थोड़ा बहुत मुआइना कर वहाँ से चली गयी|

किन्तु ये युवा लड़कों की टोली वहाँ डट गयी अपना कर्तव्य निभाने के लिए और भरी बरसात में खड़े रह कर एक एक वाहन चालक को आगाह करने की कोशिश करती रहे ये नौजवान| उस दिन कई गंभीर दुर्घटनाएँ होने से बच गयीं|

क्या ये लड़के कुछ अलग खाते हैं या इंन्हें कोई अलग किस्म की शिक्षा दी जा रही है?

क्या हमारे देश के सभी नौजवान इसी तरह अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हैं?

क्या वे सामने किसी पर आई मुसीबत को देख कर उस की सहायता करने को उतारू होते हैं?

क्या हमारे युवा इतने संवेदनशील हैं?

क्या हमें ऐसी जागरूकता आज देश के कोने कोने में नहीं चाहिए?

क्या हमें इस घटना से कोई प्रेरणा मिलती है?

क्या ये आज के सभी युवाओं के बस की बात है?

हमें इन सवालों के जवाब ज़रूर बताईयेगा| हमें इंतज़ार रहेगा|