ENG | HINDI

अल कायदा और बिन लादेन में भी थी इंसानियत

feature

अल कायदा : दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन

अल कायदा मतलब मौत और दहशत का पर्याय, अब तक दुनिया में ना जाने कितनी बड़ी बड़ी आतंकी वारदातें कर चूका है ये संगठन, जिसमे लाखों लोगो की जान जा चुकी है.

ऐसे संगठन से क्या ये उम्मीद की जा सकती है कि वो कभी दुनिया को बचने की सोच भी सकता है ?

पर अगर कोई ये कहे कि ऐसा हुआ है ,अलकायदा ने भी अपने आतंकियों को निर्देश दिए थे दुनिया बचाने के.

2011 में अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन के छुपने की जगह से अल कायदा के कुछ कागज़ात जब्त किये गए थे . इन कागजातों के अनुसार अल कायदा और बिन लादेन पर्यावरण को लेकर चिंतित थे और इसे बचने के प्रयास कर रहे थे.

3

1 2 3