बॉलीवुड

‘ये दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय के ये 7 हॉट सीन जो आपको कर देंगे मदहोश।

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने फिल्मी करियर के दो दशक पूरे करने की कगार पर हैं।

ऐसे में उनकी खूबसूरती ढलने के बजाय दिन प्रतिदिन और निखरती जा रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती से उस शीर्ष मुकाम पर काबिज हैं, जिसकी जगह भविष्य में शायद ही कोई ले पाए।

जी हां, एक बेटी की मां होने के बावजूद वह कभी भी अपने फिगर और अभिनय से समझौता करती नजर नहीं आईं।

आज हम आपको हाल ही में आई ‘ये दिल है मुश्किल फिल्म’ में ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि आज भी वह 1994 की मिस वर्ल्ड हैं।

1 – अगर ऐश्वर्या राय बच्चन को हम खूबसूरती का पर्याय कहें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। जी हां, 43 साल की ऐश ने ‘ये दिल है मुश्किल’ में अपने से कई साल छोटे रणबीर कपूर के साथ जो लव केमिस्ट्री बिठाई है, वह बेहद काबिलेतारिफ है। इन दोनों के बीच फिल्माए गए हॉट सीन्स देखकर कोई भी नहीं कह सकता है कि दोनोंं की उम्र में इतना फासला है।

2 – ऐश्वर्या राय बच्चन को इन सीन्स को करने के लिए अपनी फैमिली की नाराजगी भी देखनी और सुननी पड़ी। पर कहते हैं न कलाकार कला का प्रेमी होता है, वह इसके लिए सब कुछ हंसते—हंसते सह जाता है। तो आपको बता दें कि ये सब ऐश्वर्या ने भी सहा है।

3 – अपने 20 मिनट के रोल से ऐश ने फिल्म में जान डाल दी। हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी कम है, लेकिन उनके काम करने की शिद्दत को देखने के बाद शायद ही इन्हें कोई भूल पाए।

4 – ऐश्वर्या के डायलॉग ‘मैं किसी की जरूरत नहीं, ख्वाहिश बनना चाहती हूं।’ ने सबको एक बार उनसे चाहत करने पर मजबूर कर दिया है।

5 – ऐश इस फिल्म में अपने से कहीं छोटी अनुष्का शर्मा को भी मात देती नजर आ रही हैं। दरअसल, दोनों को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि ऐश इस फिल्म में अपने कुछ ही सीन्स से अनु पर भारी पड़ जाएंगी।

6 – ऐश के सीन्स देखने के बाद कई लोगों को ‘धूम 2’ में उनके और रितिक रोशन के किसिंग सीन्स भी याद आ जाएंगे।

7 – फिल्म में रणबीर और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच फिल्माए गए कई इंटिमेंट सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद भी दर्शकों से ऐश को सकारात्मक प्रतिक्रिया ही मिली।

ये है ऐश्वर्या राय बच्चन के हॉट सीन्स – ऐश तो खैर ऐश ही हैं। उनकी खूबसूरती और ऐक्टिंग का लोहा तो पूरी इंडस्ट्री मानती हैं और उन्होंने इस फिल्म से एक बार फिर साबित कर दिया कि अभिनय ही उनका जूनून है। इसके लिए वह अपनी फैमिली की नाराजगी भी झेलने को तैयार हैं।

S Mishra

Share
Published by
S Mishra

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

7 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

7 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

7 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

7 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

7 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

7 years ago