Categories: विशेष

बैंकाक में विपासना के “मौन व्रत” के बाद राहुल गाँधी ने शुरू किया “बोलना”!

राहुल गाँधी बोलने लगे हैं.

अरे अरे ये मजाक नहीं सच में राहुल गाँधी बोलने लगे हैं.

उफ़ अभी भी आपको विश्वास नहीं हो रहा तो फिर आप उनका हालिया भाषण ही सुन लें. विपासना का कितना फायदा होता है ये राहुल बाबा के कमबैक से ही दिखाई दे रहा है. और अगर विपसना बैंकाक या ऐसे ही किसी दुसरे देश में हो तो फायदा दुगुना हो जाता है. तो हम यहाँ राहुल गाँधी के नए अवतार की बात कर रहे हैं.

जो सालों से संसद में चुप रहा पिछले एक महीने में ४ बार संसद में बोल गया. अपने बातो में हास्य का पुट डालने की कोशिश भी की. सोये कांग्रेस को जगाने की कोशिश शुरू कर दी है. एक के बाद एक मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है.

आइये देखे ऐसे 5 मुद्दे जिस पर राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है-

1 . सूट बूट की सरकार:-
तो नरेन्द्र मोदी के सूट जिस पर नरेन्द्र दामोदरदास मोदी लिखा था, उस पर काफी हंगामा हुआ. बाद में सूट को नीलाम कर दिया गया. इस पर राहुल गाँधी ने इस सरकार को सूट बूट की सरकार का नाम दिया. राहुल गाँधी ने ये भी कहा की हमारे प्रधानमंत्री का कपड़ो के तरफ आकर्षण देख कर उन्हें “फैशन आइकॉन” भी कहा जाने लगा है. हमले की ये शुरुआत अच्छी है मिस्टर गाँधी, मंजिले अभी और भी हैं.

2- किसान विरोधी सरकार:-
ये वाला पॉइंट तो बहुत खूब रखा राहुल बाबा ने. दरअसल अब कांग्रेस को मृत्युशय्या से वापस लाने के लिए किसान कार्ड खेलना बहुत जरूरी था. और वो स्टेटमेंट तो शायद ही कोई भूल पाए किसान 2 रुपये किलो में आलू बेचते हैं और चिप्स 10 रुपये का एक पैकेट आता है. प्लीज कोई मुझे भी 2 रुपये किलो आलू दिलाओ.

3- उद्योगपतियों की सरकार:-
तो राहुल गाँधी अपनी मम्मी के घर गए और वहां उन्होंने बराक ओबामा की लिखी आर्टिकल पढ़ ली. जिसमे ओबामा ने मोदी की तारीफ़ की थी. तो बस राहुल बाबा को बहुत ख़ुशी हुई लेकिन फिर उन्होंने सोचा और ऐसा सोचा की क्यूंकि मोदी सरकार कॉर्पोरेट की सरकार है इसलिए अमेरिका उनकी तारीफ कर रहा है. यही नहीं नेट न्यूट्रिलिटी पर भी बोला की सरकार इन्टरनेट को उद्योगपतियों को देना चाहते है और इसलिए नेट न्यूट्रिलिटी सरकार नहीं चाहती. गुड पॉइंट बाबा.

4- मोदी ने मनमोहन सिंह से इकोनॉमिक्स पर क्लास ली:-
और ये सबसे लेटेस्ट है. मनमोहन सिंह ने देश की इकॉनमी की हालत को ख़राब बताया. शाम में मनमोहन सिंह और नरेन्द्र मोदी की मुलाकात हुई. और फिर उसी शाम को राहुल बाबा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री को हमारे प्रधानमंत्री से इकॉनमी की क्लास लेनी पड़ रही है. वाह भाई वाह ! वैसे मनमोहन सिंह की सरकार के वक़्त इकॉनमी का क्या हाल था, कोई पूछे ज़रा बाबा से.

5- आर एस एस की विचारधारा के खिलाफ:-
तो आर एस एस की शाखा में किसी को बोलने नहीं दिया जाता. लोग वहां चूं तक नहीं कर सकते. और अनुशासन सिर्फ एक नाम है जिससे किसी के व्यक्तिगत पहचान को मारा जा सके. क्या बात कही राहुल बाबा ने, दिल खुश हो गया. पर कांग्रेस में गाँधी परिवार के आलावा कौन बोल पाता है..  ऊप्स सॉरी मैंने कुछ नहीं कहा.

इन पांच पॉइंट्स के अलावा भी राहुल गाँधी बोले और बहुत बोले.

शायद उन्हें समझ में आ गया है की अब जनता मूक शासक नहीं चाहती. पर देखना है की राहुल गाँधी का बोलना अभी 5 साल तक जारी रहता है या नहीं और इससे कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा पहुँचता है.

नुक्सान तो अब और क्या ही होगा ?

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago