बॉलीवुड में लव ब्रेकअप चलता रहता है.
लेकिन कुछ ब्रेकअप ऐसे हुए, जिसके कारण अभिनेत्रियाँ ही नहीं बल्कि अभिनेता भी सदमें में रहे और इसी कारण वे चर्चाओं में रहे.
तो आइये जानते हैं कौन कौन है अभिनेता जो ब्रेकअप के बाद सदमे में रहे
अभिनेता जो ब्रेकअप के बाद सदमे में रहे –
संगीता बिजलानी– सलमान खान
सलमान खान ने संगीता के प्यार में अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था. लेकिन बाद में संगीता ने सलमान खान को छोड़ कर क्रिकेट मोहमद अजहरुद्दीन से शादी कर ली, जिसके चलते सलमान काफी दिन तक सदमे में रहे.
एश्वर्या राय – सलमानखान
सलमान और एश्वर्या का प्यार भी काफ़ी चर्चा में था. लेकिन जब एश्वर्या ने सलमान से ब्रेकअप किया, तो सलमान उस सदमे से बहार ही नहीं आ पा रहे थे. इस ब्रेक अप से निकलने में भी इनको बहुत लम्बा समय लगा था.
एश्वर्या राय – विवेक ओबेराय
बॉलीवुड में किसी अभिनेता का करियर सबसे ज्यादा ख़राब हुआ वह है विवेक ओबेराय का ! जब विवेक ऐश्वर्या राय के प्यार में पड़े और जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो उसके बाद विवेक काफ़ी दिन तक सदमें में रहे और दोनों के ब्रेक अप के बाद विवेक का करियर ख़त्म हो गया था.
करिश्मा कपूर – अभिषेक बच्चन
करिश्मा और अभिषेक दोनों का प्यार इतना गहरा था कि दोनों की सगाई भी हो गई थी. फिर अचानक दोनों की सगाई टूट गई और अभिषेक डिप्रेशन में चले गए थे.
करीना कपूर – शाहिद कपूर
करीना के लिए शहीद कपूर ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था. करीना और शहीद का प्यार भी काफी चर्चा में रहा. फिर अचानक करीना ने शहीद को छोड़ कर सैफ अली खान से शादी कर ली और शहीद उस सदमें को बर्दास्त नहीं कर पाए थे.
ये है वो अभिनेता जो ब्रेकअप के बाद सदमे में रहे – यह सारे ब्रेकअप सिर्फ इसलिए सुर्ख़ियों में थे, क्योकि इन सबमें अभिनेत्रियाँ नहीं बल्कि अभिनेता सदमें में थे और उन अभिनेताओं को इस सदमें से निकलने में बहुत समय लगा था.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…