मनोरंजन

शाहरूख ख़ान का पहला प्यार थी मुमताज, समकालीन अभिनेत्रियों से खुद को मानती थी बेहतर

अभिनेत्री मुमताज – दिलकश अदाएं, दिल चुरा लेने वाली खूबसूरती, आंखे मानो ऐसी कि कुछ कह रही हो, जिन्हे परदे पर देखकर आंखे मानो ठिठक ही जाएं, अदायगी ऐसी कि हर बात पर यकीन हो जाए, जी हां, बात हो रही है गुज़रे ज़माने की मशहूर अदाकारा मुमताज की, जिनके करिज़्मा को आज तक कोई छू नहीं पाया है।

‘छुप गए सारे नज़ारे’, ‘कोई शहरी बाबू’ ऐसे कईं गाने हैं जो अभिनेत्री मुमताज पर फिल्माए गए हैं और आज भी सदबहार हैं।

केवल 22 साल की उम्र में अभिनेत्री मुमताज ने सुपरस्टार का टैग अपने नाम कर लिया था और 30 साल की उम्र में फिल्में और ये देश दोनों ही छोड़ दी।

अभिनेत्री मुमताज जो उस दौर में भी एक फिल्म के लिए काफी महंगी फीस लेती थी, बाज़ीगर शाहरूख ख़ान का बचपन जिनके क्रश में बीता और जो उस दौर की चर्चित अभिनेत्रियों शर्मिला टैगोर और रेखा को अपने आगे कुछ नहीं गिनती थी, जिन्हे अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने के लिए देवानंद ने कईं जतन किए और जिनका नाम कईं सुपरस्टार्स के साथ जुड़ा, ऐसी हैं बीते दौर की मशहूर अदाकार मुमताज।

अभिनेत्री मुमताज की कुछ अनसुनी बातों से आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं। आज के वक्त में तो हीरोइनों के बीच कैटफाइट के चर्चे आम रहते हैं लेकिन उस दौर में हाल कुछ ऐसा ही थी। मुमताज, फिल्म को अपने नाम करने के लिए बाकी हीरोइनों के मुकाबले अपनी फीस घटा लेती थी। दरअसल, जब वो सुपरस्टार थी उस वक्त पर रेखा नई फिल्मों में आई थी और वो कहती थी कि रेखा को डांस ज्यादा अच्छे से नहीं आता है। शर्मिला टैगोर से भी उनके मनमुटाव के चर्चे आम थे।

लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरूख ख़ान भी मुमताज के दीवाने हैं और ये बात उन्होने एक इवेंट के दौरान स्वीकारी भी थी। उन्होने कहा था कि बचपन से ही उन्हे मुमताज पर क्रश है और वो उनसे बहुत प्यार करते हैं। इस प्रशंसा को मुमताज ने भी बहुत बड़ी बात माना।

मुमताज एक ऐसी अभिनेत्री थी जो उस दौर में एक छोटे से रोल के लिए भी 8-10 लाख रूपये लिया करती थी। उस वक्त पर ऐसा करने वाली चंद एक्ट्रेसेज़ में उनका नाम भी शुमार था। स्टारडम हासिल करने से पहले ही उनकी फीस बाकी अभिनेत्रियों के मुकाबले ज्यादा थी।

देवानंद अपनी फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में मुमताज को कास्ट करना चाहते थे लेकिन उस दौर में कोई भी अभिनेता या अभिनेत्री एक साथ 7 फिल्मों से अधिक साइन नहीं कर सकता था। 7 फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद ही अगली फिल्म साइन की जा सकती थी लेकिन देवानंद मुमताज के बिना ये फिल्म नहीं बनाना चाहते थे इसलिए उन्होने फिल्म जगत के लोगों के विरोध और झगड़े के बावजूद मुमताज को इस फिल्म की हीरोइन बनाया और पुलिस प्रोटेक्शन में फिल्म की शूटिंग पूरी की।

अभिनेत्री मुमताज का नाम भी इंडस्ट्री में कईं लोगों के साथ जुड़ा। यश चोपड़ा, शम्मी कपूर, जितेंद्र के साथ मुमताज के अफेयर की बातें सामने आईं हालांकि अभिनेत्री मुमताज अपने परिवार की ज़िम्मेदारियां उठाने में इस कदर बिजी थी कि इनमें से कोई भी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच सका।

मुमताज इस वक्त 71 साल की हैं और युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर लंदन में रह रही हैं।

अभिनेत्री मुमताज यूं तो वो इंडस्ट्री से दूर जा चुकी हैं लेकिन उनकी मासूमियत और परदे पर निभाए उनके किरदार दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं।

Deepika Bhatnagar

Share
Published by
Deepika Bhatnagar

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago