ENG | HINDI

मेरी डिग्री उसकी डिग्री से फर्जी कैसे?

irani-tomar

भारत में फर्जी डिग्री तो बहुत बनती रही हैं, ये तो सबको पता ही है.

पर आज तक कोई भी इस पर खुल बात नहीं करता था. यह एक ऐसा सत्य था जिसके बारे में लोग जान कर अनजान बने हुए थे. पर अब जब फर्जी डिग्री निकलने का सिलसिला शुरू हुआ है तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा.

“उसकी डिग्री मेरी डिग्री से ज्यादा फर्जी है”

तो बस राजनितिक गलियारे में फर्जी डिग्री मामले एक जीतेंद्र तोमर क्या फंसे कि अब नाम पर नाम ही निकले जा रहे हैं. “हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे”.तो जानिए जीतेंद्र तोमर इकलौते नहीं जिनके पास फर्जी डिग्री है.

और कौन-कौन है जिसके पास डिग्री तो है पर आरोप हैं कि “फर्जी” हैं.

1.   स्मृति ईरानी (केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री)-

केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री मामले पर विवाद शुरू से होता आया है. और जीतेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद से इस विवाद ने ज्यादा तूल पकड़ लिया. विपक्ष तो ईरानी के डिग्री पर सवाल कर ही रही है साथ ही नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई ने भी कह दिया की स्मृति ईरानी के डिग्रीयों की जांच होनी चाहिए.

smriti irani

1 2 3 4