ENG | HINDI

भारत के 5 सबसे खतरनाक और मशहूर डाकू

nirbhay-singh-gujjar

डकैती न जाने भारत में कब से चल रही है.

कुछ डाकू अपने माथे पर लगे उस टीके के लिए मशहूर हैं जो मेरे ख्याल से सरकार के विरुद्ध छिड़ी जंग का प्रतीक है और कुछ उन लम्बे बालोंd और बड़ी-बड़ी मूंछों के लिए मशहूर हैं जो वैराग्य की निशानी है.

मैं डाकुओं को अच्छा साबित करने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन यह याद रखिए कि इन्हें हालातों ने बन्दूक उठाने के लिए मजबूर किया था.

हम आपके सामने लाए हैं भारत के 5 सबसे खतरनाक और मशहूर डाकू जिन्होंने सालों साल लोगों के मन में दहशत को जीवित रखा.

1) डाकू मान सिंह
डाकू मान सिंग या ठाकुर मान सिंह आगरा के एक राजपूत परिवार में जन्मे थे और चम्बल के खेरा राठोर नाम के एक गाँव में रहते थे. वे गरीब लोगों के बीच काफी मशहूर थे. वे अमीर लोगों से पैसे चुराते और वही पैसे गरीबों में बांटते. इनकी मौत सन 1955 में हुई. उन्हें फांसी दी गई थी.

maan-singh

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष