ENG | HINDI

ये हैं देश के 7 सबसे अमीर मंदिर जिनकी दानपेटी अरबों से लबालब भरी है !

सबसे अमीर मंदिर

भारत हमेशा से ही धर्म और आध्यात्म का केंद्र रहा है.

देश की इस पावन भूमि पर देवी-देवताओं के कई प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं.

इन मंदिरों से जुड़ी पौराणिक गाथाएं और उनसे जुड़ी लोगों की अस्था ही उन्हें यहां खींच लाती हैं. ये लोगों की आस्था और विश्वास का की कमाल है जो इन मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं का दरबार हमेशा उनके भक्तों से भरा ही रहता है.

इन मंदिरों में जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं वो अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार चढ़ावा ज़रूर चढ़ाते हैं.

आज हम आपको भारत के ऐसे सबसे अमीर मंदिर के बारे में बताएंगे, जिनके भंडार हमेशा हीरे-जवाहरात और बेशकीमती दौलत से भरे होते हैं.

भारत के सबसे अमीर मंदिर

1 – पद्मनाभस्वामी मंदिर

सबसे धनी मंदिरों की फेहरिस्त में पहले स्थान पर है दक्षिण भारत का पद्मनाभन मंदिर. यह मंदिर अपनी बेशुमार दौलत की वजह से सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे अमीर मंदिर माना जाता है.

इस मंदिर में आने वाले भक्त दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाते हैं. इस मंदिर का भंडार करीब 20 अरब रुपए की संपत्ति से लबालब भरा हुआ है.

1 2 3 4 5 6 7