ENG | HINDI

ब्रम्हांड की अद्भूत चीजें जो आपकी कल्पना से बहुत परे है !

ब्रम्हांड की अद्भूत चीजें

ब्रम्हांड की अद्भूत चीजें – ब्रम्हांड अलग अलग चीजों से बना है और ब्रम्हांड में कई ऐसी अद्भूत चीजे है जो  अनोखी और अजीब लगती है यह ऐसी चीजे हैं जो अपने अंदर एक अलग विशेषता और गुण लिए हुए है.

कुछ ऐसी ही अनोखी चीज हम आपको दिखायेंगे जो ब्रम्हांड में दिखाई दी और उसको तस्वीरों में कैद कर लिया गया

तो आइये देखते है ब्रम्हांड की अद्भूत चीजें

आग का झरना जिसमें पानी की जगह आग गिरती है. यह झरना अमेरीका के कैलिफोर्निया के योजमाइट राष्ट्रीय उद्यान में  है.

firefall_one

अरब और हिंद महासागर के बीच यमन नमक एक द्वीप है. यहां पेड़-पौधे और जीव-जंतु, चट्टानें तक सब कुछ इतना अजीब है, जो पूरी धरती पर कहीं नहीं मिलेगा.

socotra-achhibaatein-888x516

टायलेर ग्लेशियर जो अंटार्टिका महासागर मेक मरडो में स्थित है यहाँ खून के रंग का बहाव होता है

BLOOD_FALLS-achhibaatein-702x336

इसको नरक का दरवाज़ा कहते है. इसको डोर टू हेल कहते है. यह दरवेजे गाँव जो तुर्कमेनिस्तान में है.

narak-ka-darwaja

मंगल ग्रह में एलियन देखने का दावा किया गया और उसकी तस्वीर निकाली गई.

RAT-on-marce

मेग्नेटिक हिल जो लद्दाख में स्थित है. यहाँ गाडी पार्क करने पर अपने आप गायब हो जाती है.

Magnetic-Hill-Ladakh

अटलांटिक महासागर में त्रिकोण जैसा भाग  Bermuda Triangle कहलाता है. इसे  ‘डेविल्‍स ट्राइंगल’ अर्थात् ‘शैतानी त्रिभुज’ कहलाता है.

bermuda-triangle_achhibaatein

अमेरिका की ओरेगोन झील जहाँ पानी में श्री यंत्र बना हुआ देखा गया. जो कागज़ पर बनाना भी जटिल होता है. उसको झील के अंदर बना हुआ देखा गया.

अमेरिका-की-ओरेगोन-झील

साइबेरिया का मीर माइंस जहाँ से करोडो के हीरे निकाले जाते हैं.

mir-diamond-mine-702x336

रेगिस्तान के दक्षिणी पेरू में आसमान से  धरती दैत्याकार चित्र के सामान दिखाई देता है.

Nasca_Lines_achhibaatein-702x336

यह सारी ब्रम्हांड की अद्भूत चीजें है जो इंसान की सोच से परे है. इनके जैसे और भी कई अद्भूत और आश्चर्य करने वाली चीजे ब्रम्हांड में दिखाई देती है.