वैसे तो अधिकतर ऐसा ही सुनने और देखने में आता है कि पाकिस्तानी मीडिया भारत की बुराई ही करता रहता है या फिर भारत के पाकिस्तान में आतंकियों के होने के दावों को गलत या झूठ बताता है.
लेकिन पाकिस्तान का वही मीडिया कुछ बातों में भारत की तारीफ के कसीदे पढती है . आइये आज आपको बताते है भारत कि वो बातें जिनके बारे में पाकिस्तानी मीडिया बात करता नहीं थकता है.

