ईरान का नाम आते ही ज़हन में दिखाई देते है चोगे पहने हुए मौलाना और मौलवी और सर से पैर तक हिजाब में लिपटी औरतें,है ना?
लगभग हर इस्लामिक देश की तरह ईरान के बारे में भी लोगों की यही सोच है.
चालिया आज आपकी इस सोच को बदल देते है और दिखाते है कि हमारी सोच से अलग है ईरान… इस्लामिक क्रांति के बाद यहाँ रोक टोक ज़रूर आई है फिर भी ये तस्वीरें आपको दिखाएंगी एक अलग ईरान

