8) गंगा-जमुना तहज़ीब: यह वही जगह है जहाँ मुग़ल सेना ने एक मंदिर तोड़ कर उसपर मस्जिद का निर्माण किया था और फिर कुछ तत्वों ने इस मस्जिद को भी शहीद कर दिया. इसके बावजूद इस धरती की धर्मनिरपेक्षता उसकी पराकाष्ठ पर है और पूरे देश को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. हिन्दू मुसलमान के प्यार की इसी संस्कृति को हम गंगा-जमुना तहज़ीब कहते हैं, सर्व धर्मं संगम कहते हैं.
शायद यह कारण आप सभी को पहले से ही पता होंगे, पर हमें विश्वास है कि इसे पढ़कर आप आनंद अनुभव किया होगा. हमने केवल 8 कारणों का समावेश किया है, और हम जानते है कि यह उत्तर प्रदेश कि महानता व्यक्त करने के लिए काफी कम है.