ENG | HINDI

251रुपये में स्मार्ट फ़ोन बोले तो मोबाइल रिचार्ज के दाम में मिलेगा फ़ोन !

500 rs Smart Phone Launched in India

जब टाटा ने नैनो कार के रूप में एक लाख रुपये में कार निकालने की घोषणा की थी तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ था.

फिर एक दिन लखटकिया कार एक हकीकत बनकर सामने आ गयी और लोगों को अपनी आँखों पर विश्वास ही नहीं हुआ.

सालों  बाद अब ऐसा ही कारनामा एक और भारतीय कंपनी करने जा रही है. रिंगिंग बेल नाम की ये भारतीय कम्पनी भारत सरकार की मदद से सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में उतार रही है.

500 rs mobile phone

आज वो दौर है जब स्मार्ट फ़ोन मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि एक जरुरत बन गया है.

रिंगिंग बेल ने पिछले दिनों 3000 रुपये में सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में उतारा था.

भारत सरकार की मदद से डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के अंतर्गत अब इस कम्पनी ने मात्र 251 रुपये में स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में उतारने का फैसला किया है. 16 फ़रवरी को ये फ़ोन लांच किया जाएगा.

जानकारों का कहना है कि ये फ़ोन संचार माध्यमों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है. इससे पहले रिलायंस समूह ने 500 रुपये में CDMA मोबाइल निकाल कर मोबाइल फ़ोन को घर घर में पहुंचा दिया था.

अब लगता है कि Freedom 251 के बाज़ार में आने से भी वैसा ही कुछ हो सकता है.

251 रुपये के स्मार्ट फ़ोन के आने से हर कोई इन्टरनेट  से जुड़ सकता है. 

आने वाले दिनों में जब शहरों में मुफ्त WiFi की सुविधा शुरू हो जायेगी तो ये सस्ता फोन किसी वरदान से कम नहीं होगा.

cheapest smart phone

Freedom 251 फ़ोन के लांच के समय रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर सहित भारत सरकार के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

4G सुविधा और 5 इंच स्क्रीन के साथ 1 gb RAM जैसी सुविधाओं वाले 3000 रुपये का फ़ोन बाज़ार में उतार कर ये कम्पनी पहले ही सुर्ख़ियों में है.

अब 251 रुपये में यदि ये कम्पनी बेसिक सुविधाओं वाला स्मार्ट फ़ोन भी बाज़ार में उतारती है तो भी एक बहुत बड़ा तबका स्मार्ट फ़ोन खरीदने की इच्छा पूरी कर सकेगा.

पिछले कुछ महीनों से खासकर मेक इन इंडिया की शुरुआत के बाद बहुत से विदेशी ब्रांड अपने मोबाइल भारत में असेम्बल करने लगे है. इन कम्पनियों में Gionee और motorola मुख्य है.

रिंगिंग बेल 3000 रुपये में मोबाइल फ़ोन निकाल कर पहले ही बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बाधा चूका है.

अब 251 रुपये का फ़ोन आने के बाद लगता है अन्य मोबाइल निर्माता भी बाज़ार में सस्ता स्मार्ट फ़ोन उतारने की होड़ में लग जायेंगे.