ENG | HINDI

5 औरतें जिन्होंने राज किया जुर्म की दुनिया पर

Phoolan Devi

औरतें, आदमियों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं होतीं. फिर चाहे वह खेल हो, राजनीति, सिनेमा या ‘जुर्म’.

जी हाँ! जुर्म के क्षेत्र में भी औरतें बिलकुल पीछे नहीं हैं.

यह औरतें वैलेंटाइन के दिन ‘फूल’ या चॉकलेट की मांग नहीं, बल्कि ‘बंदूक’ की मांग करती हैं.

खून की मेहँदी से सजे इनके हाथ इस बात का बयान देते हैं कि किस तरह लोग इनके नाम लेने भर से कांपने लगते थे.

यह सूची उन 5 औरतों की है जिन्होंने समाज के सारे बंधन तोड़कर जुर्म की दुनिया में अपना दबदबा बनाया.

1. फूलन देवी.
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में जन्मी, फूलन देवी ने 18 साल की उम्र में बंदूक का सहारा लेकर चलना शुरू किया. उनके गाँव के कुछ ठाकुरों ने उनका सामूहिक बलात्कार किया और उनको मरने के लिए छोड़ दिया. बस! तभी से उन्होंने अपनी नफरत को ताकत बनाया और जुर्म की दुनिया की खतरनाक महिला डकैत बन गईं. उनके ऊपर 40 लोगों की हत्या, डकैती और अपहरण के मामले दर्ज थे.

Phoolan Devi

Phoolan Devi

1 2 3 4 5