ENG | HINDI

5 बातें पढ़कर बोलोगे कि हमको तो भारत में ही रहना है

india

2.  संस्कृति से जुड़ाव
आज बेशक आप खूब बोल रहे हो कि यूरोप और पश्चिमी देश हमसे आगे निकल चुके हैं. हम कितना पीछे रह गये हैं. हमारी सोच छोटी है. लेकिन याद रखें कि भारत देश में आज भी लोग संस्कृति से जुड़े हुए हैं. माता-पिता का आदर है. हवा-पानी और धरती की पूजा हो रही है. रिश्तों का आदर किया जा रहा है. विश्व के किसी अन्य मुल्क में ऐसा नहीं हो रहा है. रिश्ते तार-तार हो चुके हैं. बूढ़े लोग सड़कों पर जानवरों की तरह रह रहे हैं.

indian-culture

1 2 3 4 5