ENG | HINDI

5 गलतियाँ जो प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी को पड़ सकती हैं भारी

namo

प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी की सरकार अब अपना सुरूर कम करती जा रही है.

जनता मोदी जी से नाराज है. लोग खफा हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है. मंहगाई, बेरोजगारी, और गरीबी पर किये गये वादे पूरे नहीं हुए हैं.

जनता की नाराजगी की झलक हम दिल्ली विधानसभा और बिहारचुनावों में देख चुके हैं. एक तरफ दिल्ली में मोदी जी केजरीवाल से हारे तो वहीँ दूसरी तरफ लालू और नितीश जी से मुंह की खानी पड़ी थी.

लेकिनपिछली गलतियों से ना सीखते हुए अभी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गलतियाँ कर रहे हैं.

आइये नजर डालते हैं उन 5 गलतियों पर जो पड़ सकती हैं प्रधानमंत्री जी को भारी…

  1. वन मेन आर्मी

बहुमत की जीत के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी वन मेन आर्मी बनी हुई है. छोटे और बड़ी हर बात के लिए पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मुंह ताकने लगती है.बड़े और अनुभवी लोगों कीकोई सुन नहीं रहा है. बिहार चुनावों में भी खुद प्रधानमंत्री जी ने चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने कन्धों पर ले रखा था किन्तु वहां पार्टी की हार हुई थी.

modi

1 2 3 4 5