बॉलीवुड

2016 के इन सबसे हॉट फोटोशूट को नहीं देखा तो फिर क्या देखा।

साल 2016 तो लगभग निकल ही चूका है अगर इस साल का कुछ बाकि है तो वो है इस साल की खट्टी-मिठ्ठी यादें और दिसम्बर के आखरी कुछ दिन, इसलिए साल के आखरी दिनों में कुछ ऐसा जान लो जो इस साल हुआ है क्योंकि ये वक्त निकल गया तो फिर सब पीछे छूट जायेगा।

वैसे तो साल 2016 में कई फोटोशूट्स हुए है लेकिन आपने इन खास फोटोशूट्स को नहीं देखा होगा। वैसे तो कोई भी फोटोशूट काफी खूबसूरत होता है लेकिन ये हॉट फोटोशूट और खास हो जाते हैं जब ये सेलेब्स के साथ किए गए हों।

खूबसूरत लोकेशन्स, शानदार डिज़ाइनर आउटफिट्स और उससे भी कहीं ज़्यादा खूबसूरत सितारों के खींचे गए इन फ़ोटोज देखकर आप कहेंगे कि ‘वाओ क्या बात है’।

वैसे आपको बता दें कि साल 2016 इस मायने में काफी शानदार रहा, क्योंकि इस साल कई बेहतरीन फोटोशूट्स हमें देखने को मिले कुछ बेहद हॉट, सेक्सी, स्टाइलिश थे तो वही कुछ सिज़लिंग फोटोशूट्स थे। इन हॉट फोटोशूट ने जहां स्टीरियोटाइप्स तोड़े, तो वहीं कुछ ने अफवाहों को हवा भी दी, कुछ फिल्म प्रमोशन्स का एक ज़रिया बने तो वहीं कुछ ने नई मिसालें बनाई।

तो आप भी देखिये साल 2016 के हॉट फोटोशूट को-

1 – निमृत कौर


2 – सिद्धार्थ मल्होत्रा-अलिया भट्ट


3 – रणबीर कपूर- ऐश्वर्या राय बच्चन


4 – अदिति राव हैदरी


5 – पद्म लक्ष्मी


6 – कैटरीना कैफ


7 – दीपिका पादुकोण


8 – नरगिस फाखरी


9 – राधिका आप्टे


10 – परिणिति चोपड़ा

तो ये थे साल 2016 के वो हॉट फोटोशूट जो चर्चा का विषय बने। हम उम्मीद करेंगे की आने वाले साल में भी कुछ बेहतरीन फोटोशूट्स हमें देखने को मिलेंगे।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago