ENG | HINDI

आज आपको बताते है महिमा द्वादश ज्योतिर्लिंग की

feature

सत्यम शिवम सुंदरम

सत्य ही शिव है शिव ही सुंदर है

शिव हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपुर्ण देवता है. शिव को अनेकों नाम से जाना जाता है. भोलेनाथ, महादेव,रूद्र,शंकर. शिव को संहार का देवता कहा जाता है. श्रावण मास शिव की पूजा के लिए विशेष समय है.

शिव सृष्टि के अंत और आरंभ का स्त्रोत है. वैसे तो शिव कल्याणकारी है पर साथ ही शिव को लय और प्रलय दोनों का देव माना जाता है. शिव की लिंग और मूर्ति दोनों रूपों में पूजा की जाती है. भारत में शिव के बहुत से मंदिर है जिनमें कुछ बहुत ही प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त है.इन मंदिरों में भी द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महातम्य सबसे अधिक है.

इन ज्योतिर्लिंगों के बारे में कहा जाता है कि ये वो स्थान है जहाँ शिव स्वयं प्रकट हुए थे और इनके दर्शन से सब कष्ट दूर हो जाते है.

चलिए आज आपको बताते है महिमा ज्योतिर्लिंगों की

सोमनाथ

somnath temple

ये ज्योतिर्लिंग गुजरात में स्थित है. गुजरात के  पाटन क्षेत्र में स्थित इस मंदिर के बारे में प्रसिद्ध है कि इसे बार बार धवस्त किया गया.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12